News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 August 2016
प्रथम चालकरहित टैक्सी का हुआ शुभारंभ
नई दिल्ली: दुनिया में पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली टैक्सी सेवा की शुरुआत हुई. सिंगापुर में गुरुवार से बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सडको पर दौड़ी. इन टैक्सियों की सवारी फिलहाल मुफ्त रखी गई है. सिंगापुर की नुटोनोमी कंपनी ने छह ड्राइवरलेस टैक्सियां सड़क पर उतारी है. अभी इनके लिए 6.5 वर्ग किलोमीटर का इलाका तय किया गया है.
हर कार में छह लिडार लगे हुए हैं. लिडार, रडार सिस्टम की तरह है, लेजर से चलने वाला यह सिस्टम अपने आस पास मौजूद हर चीज को स्कैन करता है. कार के डैशबोर्ड पर दो कैमरे लगे हैं जो लाल, पीली और हरी ट्रैफिक लाइट डिटेक्ट करते हैं. कार की छत पर भी डिटेक्शन सिस्टम लगा है. अभी केवल इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल किया गया है. ये कार GPS टेक्नॉलोजी की मदद से काम करती है.
नुटोनोमी कंपनी 2018 के अंत तक सिंगापुर को पूरी तरह ड्राइवरलेस टैक्सियों वाला शहर बनाना चाहती है.