Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

3 August 2016

बिना पैराशूट 25,000 फीट से छलांग

ल्यूक बिना पैराशूट छलांग

नई दिल्ली: अमेरिका के 42 वर्षीय स्काईडाइवर ल्यूक एकिन्स ने आसमान से बिना पैराशूट छलांग लगाकर इतिहास रचा. उन्होंने यह छलांग शनिवार(30 जुलाई) को लगाई. ल्यूक की 25,000 फीट की ऊँचाई से छलांग देखने दर्शको का हुजूम लगा. इस अद्भुत नज़ारे का पूरी दुनिया में टेलीकास्ट किया गया. ल्यूक ने इस छलांग को फॉक्स चैनल के एक प्रोग्राम के लिए लगाया था. ये स्टंट अमेरिका में कैलिफोर्निया में हुआ. 25 हजार फीट की ऊंचाई से जमीन पर आने में महज दो मिनट का समय लगा.

ल्यूक इससे पहले भी करीब 20,000 से ज्यादा बार आसमान से कूद चुके हैं. लेकिन सब छलांगों में उनके साथ पैराशूट रहता था. बिना पैराशूट के यह उनकी पहली छलांग थी. ल्यूक 2 साल से इसके लिए तैयारी कर रहे थे. वे Iron Man 3 फिल्म के लिए भी स्टंट कर चुके हैं. जिस टीवी शो के लिए उन्होंने यह कारनामा किया उसका नाम 'स्वर्ग से भेजा हुआ' रखा गया था.

ल्यूक के साथ तीन और लोग भी प्लेन से कूदते हैं. सभी लगभग 150-193 किलोमीटर की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ते हैं. उनके तीनो साथी पैराशूट खोल लेते हैं लेकिन ल्यूक बिना पैराशूट के ही धरती की तरफ बढ़ते हैं. वे फुटबॉल मैदान के एक तिहाई के बराबर का 100 बाई 100 फीट जाल में आकर गिर जाते हैं. इस जाल को 200 फीट यानी करीब बीस मंजिला की उंचाई पर बांधा गया था. वह 12 साल की उम्र से स्काइ डाइविंग कर रहे हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus