Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 December 2016

पूर्व मुख्यमंत्री पटवा पंचतत्व में हुए विलीन

पटवा पंचतत्व में विलीन

नीमच: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हुए. राजकीय सम्मान के साथ पूर्व सीएम पटवा का अंतिम संस्कार किया गया. उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से नीमच लाया गया. इसके बाद लोगो के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को नीमच स्थित पटवा अकादमी में रखा गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहां से एक रथ से पार्थिव शरीर को कुकड़ेश्वर ले जाया गया और उनके पारिवारिक खेत में अंत्येष्टि की गई. यहीं उनके माता-पिता की भी समाधियां हैं. पटवा को मुखाग्नि उनके भतीजे व राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने परिवार के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से दी.

वह 92 वर्ष के पटवा का निधन बुधवार सुबह हृदयाघात के कारण तबीयत बिगड़ जाने से हुआ था. पटवा को श्रद्धांजलि देने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी थी.

मुख्यमंत्री श्री चौहान व अन्य वरिष्ठ राजनेताओं ने स्व. श्री पटवा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और उनकी अर्थी को कंधा दिया. मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वर्गीय श्री पटवा के निज निवास से निकली शवयात्रा में अंत तक शामिल रहे.

पटवा के अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, वेंकैया नायडू, नरेंद्र सिंह तोमर, उमा भारती, फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, भाजपा मप्र अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और अरविंद मेनन ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का जन्म 11 नवंबर 1924 को नीमच जिले के कुकड़ेश्वर हुआ था. उनके पिता मन्नालाल व्यवसायी-समाजसेवी और माता भूरीदेवी पटवा विदुषी थीं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कुकड़ेश्वर और रामपुरा में हुई. इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उनका विवाह नयागांव की फूलकुंवर देवी के साथ हुआ. 1942 से 51 तक राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता और विस्तारक के रूप में काम किया. 1948 में संघ पर प्रतिबंध लगने के बाद 6 माह जेल में रहे. 1951 से जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे और जनसंघ में रहकर कार्य किया. 1980 में जनसंघ से भाजपा बनी और पटवा संस्थापक सदस्य रहे. 1957 में मनासा विधानसभा से चुनाव लड़ा. 1962 मनासा, 1977 मंदसौर, 1980 सीहोर, 1985, 1990,1993 और 1998 में भोजपुर से विधायक रहे. 1997 से 1998 तक छिंदवाड़ा से सांसद रहे और 1999 से 2004 होशंगाबाद से भाजपा में राष्ट्रीय पदों पर रहे और मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया.

सुंदरलाल पटवा 20 जनवरी 1980 से 17 फरवरी 1980 तक और 5 मार्च 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 1999 से 2001 तक केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रहे. 1984 में 2200 किमी की पदयात्रा जगदलपुर से झाबुआ और 1994 में राजगढ़ जिले के ग्रामीण अंचल की पदयात्रा प्रमुख रही.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus