News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 December 2016
तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ
भोपाल: प्रदेश की प्रशासनिक कमान संभालने वाले आईएएस ऑफिसर्स के लिए तीन दिवसीय सर्विस मीट का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस समारोह का उद्घाटन किया. इसमें सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं अरेरा क्लब में रखी गई हैं. अंताक्षरी, रिले, बॉलीवॉल, टेनिस, ड्रम कराड, क्विज़ आदि कार्यक्रम हुए. अफसरों को मुख्यमंत्री की तरफ से रात्रि भोज भी दिया गया. इसमें कुकिंग काम्पीटशन, नॉक-आउट क्रिकेट, बैडमिंटन, फन गेम्स, फुटबॉल खेल, और कल्चरल प्रोग्राम आयोजित होना है. सभी अफसर इस दौरान परिवार सहित मौज-मस्ती और हंसी-मजाक के मूड में नजर आए. अधिकारी इस समय तनावमुक्त होकर परिवार सहित भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
मप्र के मुख्य सचिव बीपी सिंह ने कहा कि इस सर्विस मीट का उद्देश्य अधिकारियों में बड़े-छोटे का भाव मिटाना है. प्रदेश के अभी के आईएएस अधिकारी देश का बेहतरीन टैलेंट हैं. प्रदेश में यह छठी आईएएस सर्विस मीट है.
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा मप्र में आईएएस अफसरों का कभी कोई गुट नहीं रहा मप्र की ब्यूरोक्रेसी देश में सबसे अच्छी है. यह सेवा देश बदलने की है सेवा है. यह सेवा नौकरी नहीं, बल्कि सर्विस मिशन है. ऐसे आयोजन ताजगी और विचार देते हैं. नियमित दिनचर्या से हटकर नया करने से मन और बुद्धि को नई ऊर्जा मिलती है. बंगला, गाड़ी और पहरेदार मिलने पर अहंकार न पालें. यह सब जनता की सेवा के लिए मिला हुआ है.
मंत्रालय में बैठने वाले अफसर और कलेक्टर कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दें, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर अमल करने वालों में मप्र सबसे आगे आए. अधिकारियों में ज़िद, जुनून और जज़्बा होना चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा पर कहा की ये यात्रा दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक आंदोलन का रूप लेगी.
समारोह में आभार प्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष संजय शुक्ला ने किया. संचालन सचिव नीतेश व्यास ने किया. इस अवसर पर अकादमी की महानिदेशक कंचन जैन सहित सेवारत और सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित थे.