Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 December 2016

'नमामि देवी नर्मदे' यात्रा का हुआ शुभारंभ

नमामि देवी यात्रा शुभारंभ

अमरकंटक: नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से रविवार को 'नमामि देवी नर्मदे' सेवायात्रा का शुभारंभ किया गया. नर्मदा को प्रदूषणमुक्त बनाने और नदी के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से यात्रा प्रारंभ की गई है. यात्रा नर्मदा नदी के तट पर स्थित नगरों एवं कस्बों से होकर से गुजरेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार सुबह नर्मदा सेवा यात्रा शुरू होने के पहले अमरकंटक स्थित विभिन्न आश्रमों का भ्रमण किया. यात्रा को लेकर पूरे अमरकंटक को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों केा नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ नदी के दोनों ओर पौधरोपण का संकल्प दिलाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान को नर्मदा यात्रा की ध्वजा सौंपी गई. चौहान ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की चुनरी ओढ़ाई फिर कलश यात्रा को निकाला गया. सीएम शिवराज ने संतों और कन्‍याओं का पूजन किया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दीप प्रज्‍जवलित किया.

नमामि देवी नर्मदे सेवायात्रा के दौरान 16 जिलो और 144 दिन के सफर में हजारों पौधे को लगाया जायेंगा. यह यात्रा 3344 किलोमीटर की होगी, जिसमें से 1909 किलोमीटर पदयात्रा होगी. प्रतिदिन पैदल और वाहन से 20 से 35 किलोमीटर की यात्रा जायेगी. 16 जिलों के 51 विकासखंड और 1104 मजरे-टोलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. यात्रा का समापन 11 मई को अमरकंटक में होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा इस धार्मिक नगरी को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त किया जाए. 15 करोड़ 50 लाख से अमरकंटक में ट्रीटमेंट प्लान बनाने की घोषणा की. अगर जरूरत पड़ी तो नर्मदा से रेत खनन को भी रोक देंगे. नर्मदा तट की समस्त झुग्गी झोपड़ियों को हटाकर उनके लिए उपयुक्त स्थान पर पक्के मकान बनाए जाएंगे.

नर्मदा सेवा यात्रा के संयोजक एवं जनअभियान परिषद के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. सेवा यात्रा कार्यक्रम के लिए देशभर से संत और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूजा करने के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए गुजरात के सीएम विजय रूपानी और गृह मंत्री विजय सिंह जडेजा भी पहुंचे. कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, चिन्मयानंद स्वामी, बाबा कल्याण दास, देव प्रभाकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह कार्यवाह भैया जी जोशी, स्टॉक होम वॉटर प्राइज से सम्मानित राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus