News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 December 2016
नववर्ष पूर्वसंध्या पर पीएम का राष्ट्र संबोधन
नई दिल्ली: नववर्ष 2017 की पूर्वसंध्या पर पीएम मोदी ने शनिवार शाम देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इससे पहले 8 नवंबर को देश को संबोधित किया था, जब उन्होंने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी. आज उन्होंने विमुद्रीकरण और काले धन पर बात की. इसके अलावा उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा नोटबंदी के आंदोलन में सरकार और जनता दोनों कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं. 'कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी', इसे देशवासियों ने जीकर दिखाया. भारतीयों ने जो कष्ट सहा, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगा. ईमानदारों की रक्षा सरकार का जिम्मा है, काला धन समाज के लिए नासूर है. नोटबंदी से हुई दिक्कतें उज्ज्वल भविष्य के लिए किया गया बलिदान हैं. गड़बड़ी करने वालों कालेधन रखनेवालों को को हरगिज़ नहीं बख्शेंगे.
शहरी गरीब के लिए दो नई हाउसिंग योजनाओं की घोषणा की. पीएम आवास योजना के तहत शहरों में बनने वाले घरों पर नौ लाख के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख पर 3% की छूट. जिन किसानों ने रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था, सरकार उनके 60 दिन का ब्याज वहन करेगी. गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रूपये की मदद सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा. पीएम ने कहा कि साढ़े सात तक की रकम पर वरिष्ठ नागरिकों को आठ फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.