Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 December 2016

मन की बात में नई योजना का हुआ शुभारंभ

मन की बात नई योजना शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस पर साल की आखिरी ‘मन की बात’ कही. कार्यक्रम के दौरान सभी को क्रिसमस की बधाई दी. कहा आज मदन मोहन मालवीय की सालगिरह भी है, उन्होंने आधुनिक अध्यापन को दिशा दिया है. आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी की जयंती भी है, देश के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भूला जाएगा. भारत रत्न अटलजी को 92वें जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने नोटबंदी से लेकर खेल में भारत के प्रदर्शन तक हर बात पर चर्चा की.

नोटबंदी के 47वे दिन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार 'मन की बात' है. ये इस कार्यक्रम का 27वां और इस साल का आखिरी एपिसोड था. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कैशलेस भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर जोर दिया. खेल प्रतिभाओ की तारीफ़ की.

कहा नोटबंदी के बाद संसद के हो-हल्ले के बीच एक उत्तम काम हुआ. दिव्यांग-जनों से जुड़ा बिल पारित हो गया. इसके लिये मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं. दिव्यांगों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. बिल के पास होने के बाद दिव्यांगों के पास नौकरी के ज्यादा अवसर होंगे. सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 4 प्रतिशत कर दी गई है.

सरकार ने 2 योजनाओं का शुभारंभ किया उपभोक्ता के लिए 'लकी ग्राहक योजना' और छोटे व्यापारियों के लिए 'डिजी धन व्यापार योजना'. लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के अंतर्गत 100 दिन तक डिजिटल भुगतान पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. डिजी धन व्यापार योजना व्यापारियों के लिए मुख्य रूप से है, उन्हें कैशलेस लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करना होगा.

कहा नोटबंदी के बाद बिना नकद लेनदेन में हाल के दिनों में 200-300% की वृद्धि हुई है. नोटबंदी पर कहा इससे जितनी पीड़ा आपको होती है, उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है. ब्लैक मनी वाले जनता के सहयोग से पकड़े जा रहे है.

भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ़ चार शून्य से सीरीज़ में जीत, जूनियर हाकी टीम विश्वकप जीत, महिला हॉकी टीम ने एशियन ट्राफी जीत के लिए में सभी का अभिनन्दन करता हूं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus