Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

5 December 2016

भाजपा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन

भोपाल: प्रदेश में शिवराज सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर रविवार को जनकल्याण योजनाओं का सबसे बड़ा आयोजन किया गया. जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश गान के साथ हुई इसके साथ ही जनकल्याण के 11 वर्ष नाम से एक सीडी को भी लॉन्च किया गया. यहां झाबुआ, बड़वानी और बुंदेलखंड से आए कलाकारों ने अपने लोकनृत्य की प्रस्तुती दी. इसके बाद प्रसिद्ध पार्श्वगायिका अलका याग्निक ने अपने गानों से हितग्राहियों का मनोरंजन किया. सरकार के बुलावे पर आए इन हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे लें जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से हितग्राहियों को यहां लाया गया है. राजधानी के जम्बूरी मैदान पर सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में लालिमा अभियान की भी शुरुआत कर दी गई. इस अभियान का मकसद प्रदेश की बेटियों और बहनो में ख़ून की कमी ना हो इसके लिए उन्हें मंच पर ही सीएम ने गोलियां खिलाईं. कार्यक्रम स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया. गरीबों को 2 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, कन्यादान योजना में स्मार्टफोन मिलेंगा. दीनदयाल रसोई में पांच रुपए में भरपेट खाना मिलेगा, भोपाल से होगी शुरुआत.

उपस्थित हितग्राही जनसमुदाय के लिए शासन द्वारा अनेक सुविधाऐं मुहैया कराई गई. प्रशिक्षण समारोह में शामिल होने के लिए शिवराज कैबिनेट के सभी सदस्य यहां मौजूद थे. इनके साथ कई इलाकों के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने हितग्राहियों का अभिनंदन कर योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने की अपील की.

सम्मेलन में सरकार की 15 कल्याणकारी योजनाओं का प्रजेन्टेशन दिया गया. इनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, निकाह योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना आदि शामिल हैं.

सीएम ने मुख्यमंत्री रोजगार, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा, उज्जवला और किसानों की आय दोगुनी करने के लिये संचालित कृषि योजनाओं के हितग्राहियों को वित्तीय सहायता के चेक तथा सामग्री भेंट की. मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मौजूद हितग्राहियों की उपस्थिति में जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 18 लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी हुआ. सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान तथा मंत्रिमण्डल के सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम के समापन पर भोपाल जिले के प्रभारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आभार व्यक्त किया.

योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आ रहीं चार बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिनमें कई लोग घायल हो गए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus