Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 February 2016

कृमिनाशक दवा खाने से बच्चे बीमार

कृमिनाशक दवा बच्चे बीमार

भोपाल: नेशनल डिवार्मिंग डे पर पूरे देश में स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई. यह पेट में होने वाले कृमियों को खत्म करने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई. दवा 1 से 19 साल के बच्चों को दवा खिलाई गई. बच्चों को यह दवा आंगनवाड़ियों केंद्रों और स्कूलों में खिलाई गई. कमला नेहरू स्कूल में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्कूल की बालिकाओं को दवा पिला कर इसकी शुरूआत की.

स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा अलबेंडाजोल खाने के बाद कुछ बच्चो को उल्टी होने लगी और बच्चे बीमार हो गए. बीमार बच्चों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत में सुधार आया. किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा.

डाक्टरो के मुताबिक अलबेंडाजोल खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी जैसा लगता है या उल्टी होने लगती है इसका मतलब है कि दवा असर कर रही है इससे कोई नुकसान नहीं होता. एल्बेंडाजोल की दवा से साइड इफेक्ट नहीं होता है. दवा खिलाने का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने सरोजनी नायडू स्कूल से किया पूरे प्रदेश में डेढ़ करोड़ बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और हरियाणा में इसे खाने के बाद 300 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए. इनमें मप्र के 106 और छग के 131 बच्चे शामिल हैं. विदिशा में 30 बच्चो की हालत बिगड़ी और सांची स्कूल की तीन छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus