News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 February 2016
फरारी सुपरकार लॉन्च कीमत 3.83 करोड़ रु
नई दिल्ली: फेरारी ने भारत में 3.83 करोड़ रुपए में बहुप्रतीक्षित 488 जीटीबी सुपर कार लॉन्च की. फरारी इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी है. कंपनी ने इस कार को दिल्ली स्थित एक शोरूम में लांच किया है. इसे फेरारी ने अपने सबसे चर्चित और मशहूर कार 458-इटालिया के स्थान पर उतारा है. कैलिफोर्निया-टी के बाद यह फेरारी की दूसरी टर्बोचार्ज्ड सुपरकार है. भारतीय बाजार में कंपनी ने इसकी कीमत 3.83 करोड़ रु तय की है.
फरारी 488 जीटीबी में 3.9 लीटर वी-8 टर्बो इंजन लगा हुआ है. यह 659.78 बीएचपी की ताकत और 760 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें 7 स्पीड एफ वन डुअल स्पीड ट्रांसमिशन इंजन लगा हुआ है. यह अधिकतम 330 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भर सकती है. 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड की रफ़्तार पकड़ने में इसे महज 3 सेकंड का समय लगता है. जबकि 100 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार यह महज 5.3 सेकंड में बना सकती है. इसका कुल वजन सिर्फ 1370 किलोग्राम है. इसके इंजन को फ्यूल एफिशिएंट बनाया गया है. इसका इंजन काफी इकॉनिमकल है. यह 11.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.
फरारी 488 जीटीबी एग्जॉटिक सुपरकार के लॉन्चिंग पर फरारी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के इंटरनेशनल सेल्स डायरेक्टर औरेलीन सौवार्ड सॉवार्ड मौजूद रहें. उनके अलावा इस अवसर पर सेलेक्ट कार्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक यदुर कपूर भी मौजूद थे.