News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 February 2016
मुस्लिम छात्रा ने टॉप की रामायण परीक्षा
मैंगलुरु: कर्नाटक की छात्रा फातिमा राहिला ने धार्मिक सहिष्णुता की अनूठी मिसाल पेश की. फातिमा ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल पेश की. 16 वर्षीय मुस्लिम छात्रा ने रामायण एग्जाम में 93% मार्क्स के साथ टॉप किया. इस परीक्षा में उन्होंने पूरे जिले में टॉप किया. वे सुल्लियापडावु के सर्वोदय हाई स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा है. फातिमा केरल-कर्नाटक बॉर्डर पर स्थित सुल्लियापडावू टॉउन की रहने वाली हैं. अब फातिमा की मां की इच्छा है कि वह स्टेट एग्जाम में भी टॉप कर परिवार का नाम रोशन करे.
भारतीय संस्कृति प्रतिष्ठान ने नवंबर, 2015 में रामायण पर आधारित एक परीक्षा आयोजित की थी. राहिला के स्कूल से इस बार 39 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में सिर्फ 8वीं और 9वीं कक्षा के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं.
इसके पहले अप्रैल 2015 मुंबई से सटे मीरा रोड की एक मुस्लिम लड़की मरियम सिद्धिकी ने भी गीता चैम्पियन लीग में परचम लहराया था.
प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले उसके पिता इब्राहिम मोहम्मद ने कहा कि बेटी को रामायण और महाभारत में रुचि है. उसके चाचा इसमें मदद करते हैं. मुस्लिम दंपती चाहता था कि उनकी लड़की पूरे प्रदेश में अव्वल आए.
स्कूल प्रिंसीपल शिवराम एच.डी. ने बताया कि सेल्फ स्टडी कर स्टूडेंट रामायण और महाभारत एग्जाम में शामिल होते हैं, इसके लिए हम उन्हें फोर्स नहीं करते.