Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

2 February 2016

पाक आईएसआई संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार

पाक आईएसआई एजेंट गिरफ्तार

भोपाल: भोपाल से सोमवार को एनआईए ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट 24 बर्षीय अजहर इकबाल को गिरफ्तार किया. एजेंट अजहर इकबाल अपने चाचा के घर पर फरारी काट रहा था. एनआईए लंबे समय से अजहर को तलाश रही थी. मामले की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को उसकी लोकेशन के बारे में अहम सुराग हाथ लगा था.

एनआईए की टीम द्वारा अजहर इकबाल को जिला अदालत में जेएमएफसी संध्या मनोज श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत ने दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया है. उसे एनआईए दिल्ली की विशेष अदालत में पेश करेगी. अदालत ने चार फरवरी तक के ट्रांजिट रिमांड पर सौंपने के आदेश किए हैं.

अजहर इकबाल भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में पेशे से वकील चाचा लईक के घर पर छिपकर रह रहा था. एनआईए टीम ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से पुराने भोपाल के पुतलीघर क्षेत्र में छापेमारी कर संदिग्ध एजेंट अजहर इकबाल को धर दबोचा. अजहर मूल रूप से रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के समीप स्थित बरखेड़ा का रहने वाला है. उसके पिता तौफिक खान किसान हैं. अजहर उत्तरप्रदेश के दारुल उलूम, देवबंद में इस्लाम की तालीम ले रहा था.

एनआईए ने नौ दिसंबर 2015 को विधि विरूद्ध क्रियाकलाप के तहत अजहर इकबाल समेत 16 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद एक-एक कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा अजहर इकबाल लंबे समय से फरार था. अजहर की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलने की उम्मीद है.

संदिग्ध आतंकी अजहर इकबाल लंबे समय से आईएसआई के लिए काम कर रहा था. अजहर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत की कई गोपनीय जानकारी आईएसआई को भेजी थी.

इक़बाल के चाचा लईक अधिवक्ता हैं और उनसे जब एनआईए की टीम ने अजहर को लेकर पूछताछ की थी तो उन्होंने बताया था कि उन्हें पता नहीं कि अजहर क्या करता है. वे बस इतना जानते हैं कि वह अंग्रेजी की कोचिंग लेने उनके घर में रुका था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus