Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 February 2016

लिम्का बुक में शामिल हुई तेंदुलकर आत्मकथा

लिम्का बुक में तेंदुलकर आत्मकथा

मुंबई: सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस' में शामिल हुई. सचिन ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनका रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला अब भी जारी है. तेंदुलकर ने साहित्य के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की. उनकी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' ने 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस' में कीर्तिमान स्थापित किया है. यह फिक्शन(कथा) और नॉन फिक्शन(गैर कथा) आधारित वर्ग में सबसे ज्यादा बिकने वाली पेपर बैक किताब बन गई है. इस आत्मकथा को सचिन और सह लेखक बोरिया मजूमदार ने मिलकर लिखा है.

किताब का प्रकाशन हैचेट इंडिया ने किया है इसे छह नवंबर 2014 को जारी किया गया था. इसने कथा आधारित और गैर कथा आधारित वर्ग के वयस्क वर्ग के पेपरबैक में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

किताब की 1,50,289 प्रतियां आर्डर सब्सक्रिप्शंस से बिकी हैं. किताब के पहले दिन के ऑर्डर ही प्री ऑर्डर और लाइफटाइम सेल्स दोनों में सबसे आगे है. इसने दुनिया की शीर्ष वयस्क हार्डबैक डैन ब्राउन की इनफर्नो, वाल्टर इसाकसन की स्टीव जाब्स और जे के रॉलिंग की कैजुअल वैकेंसी को पीछे छोड़ दिया है. इसने खुदरा मूल्य के मामले में भी रिकार्ड बनाया है, इसकी कीमत 899 रूपये थी जिससे 13.51 करोड़ रुपए की आमदनी हुई.

इस किताब को शांत प्रतिक्रिया मिली, लोगों का कहना था कि सचिन ने किताब को इस तरह से लिखा जिससे कोई विवाद पैदा न हो. लेकिन किताब में कुछ बातें ऐसी थी जिस पर विवाद हुए जैसे ग्रेग चैपल की आलोचना करना और मुल्तान टेस्ट में पारी घोषित करना.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus