Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 February 2016

आम बजट 2016-17 पेश

आम बजट 2016-17 पेश

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपना तीसरा वित्त वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. राहत के मामले में यह बजट किसानों-गरीबों के नाम रहा. जेटली की पत्नी भी संसद पहुंची. वित्त मंत्री जेटली ने प्रेसिडेंट से मुलाकात की. आम बजट में सभी सर्वि‍सेस पर 15 फीसदी का टेक्स लगेगा महंगी होंगी सेवाएं. सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़कर 15% हो गया है. मंत्री ने कहा कि वैश्विक निर्यात में गिरावट के बावजूद 2015-16 में वद्धि दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है. नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ईपीफ(EPF) में 8.33 प्रतिशत का योगदान सरकार करेगी. इसके अलावा शॉपिंग मॉल्स अब सप्ताह में सातों दिन खुलेंगे. 1 अप्रैल से पीफ पर भी टैक्स लगेगा इससे छह करोड़ लोगों को झटका लगा.

वर्ष 2016-17 का कुल बजट खर्च 19.78 लाख करोड़ रुपये है जिसमें योजना व्यय 5.50 लाख करोड़ रुपये और गैर योजना व्यय 14.28 लाख करोड़ रुपये है. साथ ही सरकार परमाणु उर्जा उत्पादन के लिए एक वृहद योजना तैयार कर रही है. इसके लिए वार्षिक आवंटन 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है.

सस्ता:- पहली बार मकान खरीदने वालों को ब्याज में 50000 रुपए की छूट, मकान की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 5 लाख तक की आय पर 3000 रुपये की छूट. हाउस रेंट पर टैक्स में छूट, 5 लाख की आय पर एचआरए में छूट 24,000 से बढ़ाकर 60,000 रुपये की गई, 35 लाख के होन लोन पर टैक्स में 50 हजार की छूट, विकलांगों के सहायक उपकरण, दिव्यांगों(हैंडिकैप्ड लोगों) की मदद से जुड़े इक्विपमेंट्स, फुटवियर, सौर लैंप, राउटर, ब्रॉडबैंड मॉडम और सेटअप बाक्स, डिजिटल वीडियो रिकार्डर और सीसीटीवी कैमरा, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, स्टरलाइज्ड डायलाइजर, 60 वर्ग मीटर से कारपेट क्षेत्र से कम के कम कीमत के मकान, प्रदर्शन के लिए लोक कलाकारों की सेवाएं, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर, पेंशन योजनाएं, माइक्रोवेव ओवन, सैनिटरी पैड, ब्रेल पेपर, मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट सस्ते, डायलिसिस इक्विपमेंट्स सस्ते.

महंगा:- 10 लाख से ज्यादा की कार महंगी होगी, पेट्रोल-सीएनजी पर उपकर बढ़ा, गाड़ियों पर 1 पर्सेंट का एक्स्ट्रा सरचार्ज लगा. छोटी कारों पर टैक्स 1 पर्सेंट और डीजल कारों पर 2.5 पर्सेंट टैक्स बढ़ाया गया है, अमीरों पर सरचार्ज 12 से बढ़कर 15 फीसदी किया गया, एक करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा, एसयूवी कारों पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ा, डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा, हर तरह की गाड़ियां महंगी हुईं, बैटरी कारों को छोड़कर सभी कारें महंगी हुईं. बीडी छोड़कर सिगरेट, सिगार जैसे सभी टोबैको प्रोडक्ट्स पर एक्साइज ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 15 पर्सेंट हुई, सिगरेट मंहगी, सिगार महंगा. सोने के गहने और ब्रांडेड कपड़े महंगे हुए, रेस्टोरेंट में खाना महंगा, सिनेमा और केबल महंगा, हवाई और रेल टिकट महंगा, ब्यूटी पार्लर जाना महंगा, बीमा पॉलिसी महंगी, जिम जाना महंगा, रेल टिकट खरीदना महंगा, एटीएम से पैसे निकालना महंगा, रेडिमेड कपड़े महंगे हुए, मोबाइल फोन बिल महंगा, कारें, पेपर में लिपटी बीड़ी तथा गुटखा, सभी प्रकार की सेवाएं मसलन बिलों का भुगतान, होटल में खाना और हवाई यात्रा महंगे होंगे, रेडिमेड गारमेंट और 1,000 रुपये से अधिक के ब्रांडेड परिधान, सोना और चांदी(चांदी के जड़ाउ गहनों को छोड़कर) के आभूषण, मिनरल वॉटर सहित पानी, चीनी या मीठी सामग्री वाला एरेटेड वॉटर, 2 लाख रुपये से अधिक की नकद वस्तुएं और सेवाएं, एल्युमीनियम फायल, हवाई यात्रा, प्लास्टिक बैग और रोपवे, केबल कार राइड, आयातित नकली(इमिटेशन) आभूषण, औद्योगिक सौर वॉटर हीटर, कानूनी सेवाएं, लॉटरी टिकट, बसों आदि को किराये पर लेना, पैकर्स और मूवर्स की सेवाएं, ई रीडिंग उपकरण, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के उपकरण, आयातित गोल्फ कार, सोने की छड, बिल बेस्ड सर्विस जैसे रेल-एयर टिकट, मोबाइल बिल, रेस्टोरेंट, मूवी टिकट, ब्यूटी पार्लर सर्विस, इंश्योरेंस पॉलिसी महंगी.

बजट में आयकर स्लैब में बदलाव नहीं, अमीरों पर सरचार्ज बढ़ा. बजट में जहां एक तरफ छोटे आयकर दाताओं को राहत दी गयी वहीं एक करोड़ रपये से अधिक की कमाई करने वालों पर अधिभार तीन प्रतिशत बढाने का प्रस्ताव किया गया है. कृषि क्षेत्र में सुधार के लिये सभी कर योग्य सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत कृषि कल्याण उपकर लगाने का भी प्रस्ताव किया. साथ ही शीत गृह, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर्स तथा अन्य वस्तुओं पर परियोजना आयात पर शुल्क में छूट की घोषणा की.

वित्तमंत्री ने कहा कि बजट नौ क्षेत्रों- कषि क्षेत्र, ग्रामीण ढांचा, सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा एवं कौशल विकास, जीवनस्तर में सुधार, वित्तीय क्षेत्र, कारोबार सुगमता और कर सुधारों पर केंद्रित होंगे. ई मार्केटिंग प्लेटफार्म 14 अप्रैल, 2016 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुरू किया जाएगा. कषि ऋण का लक्ष्य 9 लाख करोड़ रुपये है. सरकार दलहन की खरीद को बढ़ावा देगी. 1 मई 2018 तक हर गांव को बिजली मिलेगी. सर्वशिक्षा अभियान के तहत 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. स्कूल- कॉलेज में अब डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. 20 यूनिवर्सिटीज को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. स्कूल प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल डिपाजिटरी खोली जाएगी और फसल बीमा योजना के लिए सरकार 5,500 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी. स्वच्छ भारत मिशन के लिए उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की और कहा कि छह करोड़ ग्रामीण परिवारों के लिए डिजिटल साक्षरता योजना शुरू की जाएगी. उच्चस्तरीय दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 3500 मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे. युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए 1,500 बहु कौशल प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे.

बजट में छोटे आयकरदाताओं को राहत देने के लिए तीन घोषणाएं की हैं. आयकर अधिनियम की धारा 87ए(Section 87A) के तहत दी जाने वाली कटौती की सीमा को 2,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है. धारा 87ए के तहत पांच लाख रुपये से कम कर योग्य आय वाले अपने देय कर में से 2,000 रुपये घटा दिया करते थे, और अब वे 5,000 रुपये घटाया करेंगे. वित्तमंत्री ने उन करदाताओं के लिए भी राहत का ऐलान किया है, जिनके पास अपना मकान नहीं है, और उन्हें नियोक्ता से भी मकान किराया भत्ता नहीं मिलता है। अब तक ऐसे कर दाताओं को धारा 80जीजी(Section 80GG) के तहत 24,000 रुपये सालाना की आय पर कर छूट मिलती थी, लेकिन अब उनकी आय में से इस मद में 60,000 रुपये वार्षिक घटाए जाएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus