News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 January 2016
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ आगाज
जयपुर: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में 9वें लिटरेचर फेस्टिवल का गुरुवार सुबह भव्य आगाज हुआ. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. राजे ने अपने बचपन की यादों को साझा किया. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में डा. सुभाष चंद्रा की आत्मकथा का विमोचन हुआ. यह समारोह टोंक रोड स्थित डिग्गी पैलेस में 21 से 25 जनवरी तक आयोजित हो रहा है. इसके रंगों तथा संस्कृति को देखने के लिए जयपुर में करीब 2 लाख लोग दस्तक देंगे. यह मेला एकदम मुफ्त है और सभी के लिए खुला है. जेएलएफ में हर साल देश में चल रहे माहौल के मुद्दे उठते रहे हैं. यही वजह है कि इस बार इनटोलरेंस, अवॉर्ड वापसी, बीफ, इंटरनेशनल इश्यूज उठ सकते हैं.
उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के कई दिग्गज लेखक व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. राजे ने बुकर पुरस्कार विजेता मार्ग्रेट एटवुड का गर्मजोशी से स्वागत किया. कनाडाई कवयित्री और आलोचक एटवुड जयपुर फिल्मोत्सव में मुख्य अतिथि हैं. मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में एटवुड ने कहा कि पिछली बार वह 27 साल पहले भारत आई थीं. उन्होंने भारतीय साहित्य परिदृश्य को विशाल और पेचीदा बताया तथा कहा कि इंटरनेट के प्रसार के साथ पाठकों की संख्या बढ़ रही है और किताबें अब कहीं अधिक आम आदमी तक पहुंच रही हैं.
उत्सव की शुरूआत शास्त्रीय गायक गायत्री कौंडिन्या तथा राजस्थानी संगीतकारों नाथू लाल सोलंकी और छुग्गे खान के संगीत से हुई. समारोह में लेखक, साहित्यकार, आलोचक, अनुवादक, संगीतकार, गीतकार, इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था, कला तथा साहित्य जगत की 360 से अधिक हस्तियां एक मंच पर एकत्र होकर अगले पांच दिनों तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी. इस फेस्टिवल में 20 देशों के 25 भाषाओं के 222 से ज्यादा वक्ता शामिल हो रहे हैं.
समारोह में कोल्म तोइबिन, मालरेन जेम्स, जैमेकाई कवि और लेखक केई मिलर, कामेडियन और अभिनेता स्टीफन फ्राई, स्लोवेनियाई लेखिका आंद्रेज बलात्निक, लेखक रस्किन बॉन्ड, गीतकार गुलजार, फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेता अनुपम खेर, हॉलीवुड एक्टर स्टीफन फ्राय, ट्रेवल फोटोग्राफर स्टीव मैककरी, आई एम मलाला की लेखिका क्रिस्टीना लैम्ब भी शामिल हो रही हैं.
गौरतलब है कि ज़ी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. यह दुनिया का सबसे बड़ा फ्री लिटरेचर फेस्टिवल है.
इस बार के कन्हैयालाल सेठिया अवॉर्ड फॉर पोएट्री के लिए जेएलएफ की ओर से राजस्थान के कवि ऋतुराज को चुना गया है.