News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 January 2016
एमपी पीएससी परीक्षा हुई आयोजित
भोपाल: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित हुई. पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर उनका अक्षरश: क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए गए. प्रथम प्रश्न पत्र प्रात 10 से 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक का समय नियत किया गया है. परीक्षा के लिये 51 जिले में 564 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.
भोपाल के 68 परीक्षा केन्द्र पर करीब 31 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थियों को प्रवेश उनकी पहचान के मूल दस्तावेज के आधार पर ही दिया गया. पहचान पत्र की फोटोकॉपी या स्कैन प्रति मान्य नहीं की गई. परीक्षा केंद्रों पर घड़ी, मोबाइल, जूते, मोजे, कानों में बाली, लॉकेट पहनकर जाना प्रतिबंधित रहा.
इंदौर के 61 केन्द्र पर 32 हजार 14, उज्जैन के 14 केन्द्र पर 6348, ग्वालियर के 63 केन्द्र पर 27 हजार 827, जबलपुर के 36 केन्द्र पर 17 हजार 704, रीवा के 20 केन्द्र पर 8936, सागर के 16 केन्द्र पर 6972, मुरैना के 9 केन्द्र पर 3350, शहडोल के 9 केन्द्र पर 3420 और होशंगाबाद के 7 केन्द्र पर 3783, उमरिया में 3 परीक्षा केन्द्र पर 979, कटनी में 6 केन्द्र पर 2245, खण्डवा में 7 केन्द्र पर 2573, खरगोन में 7 केन्द्र पर 3237, गुना में 7 केन्द्र पर 3244, छतरपुर में 7 केन्द्र 3885, छिन्दवाड़ा में 17 केन्द्र पर 8038, झाबुआ में 6 केन्द्र पर 2789, टीकमगढ़ में 5 केन्द्र पर 1883, दतिया में 6 केन्द्र पर 2631, दमोह में 5 केन्द्र पर 2041, देवास में 6 केन्द्र पर 2250, धार में 10 केन्द्र पर 3216, नरसिंहपुर में 3 केन्द्र पर 1942, नीमच में 3 केन्द्र पर 1332, पन्ना में 5 केन्द्र पर 1037, बड़वानी में 15 केन्द्र पर 4092, बालाघाट में 13 केन्द्र पर 6956, बैतूल में 11 केन्द्र पर 4758, भिण्ड में 5 केन्द्र पर 2036, मंडला में 8 केन्द्र पर 2747, मंदसौर में 6 केन्द्र पर 2214, रतलाम में 11 केन्द्र पर 3334, राजगढ़ में 5 केन्द्र पर 1459, रायसेन में 4 केन्द्र पर 679, विदिशा में 5 केन्द्र पर 2151, शाजापुर में 3 केन्द्र पर 754, शिवपुरी में 7 केन्द्र पर 2554, श्योपुर में 2 केन्द्र पर 529, सतना में 20 केन्द्र पर 9444, सिवनी में 7 केन्द्र पर 3293, सीधी में 3 केन्द्र पर 1336, सीहोर में 4 केन्द्र पर 2095, हरदा में 4 केन्द्र पर 1219, अशोकनगर में 2 केन्द्र पर 825, बुरहानपुर में 3 केन्द्र पर 971, डिण्डौरी में 3 केन्द्र पर 1229, अनूपपुर में 7 केन्द्र पर 2630, अलीराजपुर में 4 केन्द्र पर 1390, सिंगरौली में 4 केन्द्र पर 1753 और आगर-मालवा में 2 केन्द्र पर 506 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
ग्वालियर में रविवार को शहर के 63 केन्द्रों पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा(पीएससी) दो पालियों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई.