News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 January 2016
पद्म पुरस्कार विजेताओ के नाम घोषित हुए
मुंबई: भारत सरकार ने सोमवार को देश की प्रतिष्ठित हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. पद्म पुरस्कारों के लिए उन नामों का ऐलान किया गया है, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा. इस बार इस सम्मान के लिए 112 लोगों को चुना गया है. धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलेगा.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई. खेर को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा को लेकर उन पर काफी हमले हो रहे हैं. ट्विटर पर खेर को आड़े हाथो लिया गया. #AnupamKher Twitter के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए. खेर ने पद्म भूषण के लिए चुने जाने को जिंदगी की सबसे बड़ी खबर बताया. अभिनेता खेर ने इसे एक बड़ा मुकाम बताते हुए कहा कि वह खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वह इस सम्मान से बहुत खुश और भावविभोर हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ समय पहले अवॉर्ड वापसी अभियान के खिलाफ दिल्ली में मार्च निकाला था. विनोद मेहता के ट्वीट के मुताबिक उस मार्च में शामिल होने वाले तीन लोगों को पद्म सम्मान दिया गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया जाएगा. अभिनेता रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिज देवी, डॉ विश्वनाथ शांता और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.
वही पद्म भूषण कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, अनुपम खेर, राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इनके अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया जाएगा.
देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिए इस बार वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम, अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर मधुर भंडारकर, डायरेक्टर एसएस राजमौलि, फोक सिंगर मालिनी अवस्थी, फोक डांसर गुलाबो संपेरा चुने गए.