News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 January 2016
सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली: भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सफलता का नया सोपान रचा. सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस जोड़ी ने गुरुवार को वीमेंस डबल्स मैच जीतकर 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और करीब डेढ घंटे तक चला. इस जीत ने विजयी जोड़ी को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री दिला दी. सानिया और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने लगातार 29 मुकाबले जीतकर विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सानिया और हिंगिस ने यह उपलब्धि डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में पहुंचकर हासिल की.
भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने प्यूर्तो रिको की गिगि फर्नांडीज और बेलारूस की नताशा ज्वेरेवा के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 1994 में लगातार 28 मैच जीते थे. अब ये जोड़ी 1990 में हेलेना सुकोवा-याना नोवोत्ना के लगातार 44 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड से दूर है.
विश्व की नंबर एक जोड़ी सानिया और हिंगिस ने सेमीफाइनल में रोमानिया की रालुका ओलारू और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-8 से पराजित किया.