News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 July 2016
सुलेमान बने इंडियाज गॉट टैलेंट विजेता
मुंबई: 13 साल का सुलेंमान कलर्स चैनल के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट'का विजेता घोषित हुआ. अमृतसर के इस बांसुरीवादक ने सातवें संस्करण में जीत हासिल की है. सुलेमान को शनिवार को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक मारुति सुजुकी सेलेरियो कार और शो की ट्रॉफी प्रदान की गयी. ट्राफी पर शो के निर्णायक सदस्यों के हस्ताक्षर थे. सुलेमान बांसुरी उस्ताद हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य और अमृतसर के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं.
इस टीवी शो के निर्णायक दल सदस्यों में किरण खेर, मलाइका अरोड़ा खान और करण जौहर शामिल थे. शो के ग्रैंड फिनाले में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडीज भी नजर आए. इसके अलावा शो में अनिल कपूर भी शामिल हुए थे.
सुलेमान ने कहा , 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. शो जीतकर मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया है. इस शो ने मुझे दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा साबित करने और अपने कौशल को आगे बढ़ाने का एक मंच दिया है.
सुलेमान 10 साल की उम्र में ने दूरदर्शन के नाद-भेद मिस्ट्री आफ साउंड शो में बांसुरी वादन में पहला स्थान हासिल कर चुके है. प्रसिद्ध वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट ने सुलेमान को मुंबई में विश्व प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया से मिलवाया.