Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 July 2016

आचार्यश्री विद्यासागर राजधानी भोपाल पहुंचे

आचार्यश्री विद्यासागर भोपाल चातुर्मास

भोपाल: जैन समाज के अग्रणी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज की ससंघ राजधानी पहुंचने पर भव्य अगवानी हुई. आचार्यश्री 13 साल बाद सोमवार सुबह भोपाल पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आचार्यश्री की अगवानी की और श्रीफल भेंट किया. हबीबगंज जैन मंदिर के लिए पदविहार के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मुनिसंघ के साथ चले. मंदिर में संघ के ठहरने के लिए 27 आवास, प्रवचन पंडाल, भोजन शाला व पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है. आचार्यश्री का भोपाल में प्रथम आगमन महावीर जयंती के अवसर पर अप्रैल 2002 में हुआ था. इसके बाद उनका आगमन 2003 में हुआ था.

आचार्य विद्यासागर जी महाराज हबीबगंज जैन मंदिर में मुनिसंघ के साथ चातुर्मास करेंगे. आचार्यश्री के दर्शन करने सैकड़ो लोग सड़क पर खड़े रहे.

70 वर्षीय आचार्यश्री ने 25 जून को कुंडलपुर से ससंघ पदविहार शुरू किया था. 17 जुलाई को उन्होंने करीब 300 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद राजधानी में प्रवेश किया.

आचर्य की अगवानी में मुख्यमंत्री के साथ जयंत मलैया, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन, संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा, मंत्री पारस जैन, महापौर आलोक शर्मा सहित अन्य राजनेता उपस्थित रहे.

आचार्यश्री का बाल्यकाल का नाम विद्याधर था. कर्नाटक, बेलगांव के ग्राम सदलगा में 10 अक्टूबर 1946 को जन्मे आचार्यश्री ने कन्नड़ के माध्यम से हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद 30 जून 1968 को मुनि दीक्षा ली. नवंबर 1972 को उन्हें आचार्यश्री का पद मिला.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus