News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 July 2016
महामंडलेश्वर शैलेषानंद हुए बर्खास्त
उज्जैन: पंच दशनाम जूना अखाड़े के एक महामंडलेश्वर को शॉपिंग मॉल में पैंट-शर्ट पहनकर खरीदारी करना भारी पड़ गया. अखाड़ा परिषद ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद शैलेषानंद गिरि को पद से हटा दिया गया है. उन्हें जुलाई महीने की शुरुआत में इंदौर के शॉपिंग मॉल(सी-21) में किसी लड़की के साथ पैंट-शर्ट पहनकर खरीदारी करते देखा गया था. महंतों के विरोध के बाद अखाड़ों के अध्यक्ष ने उनको महामंडलेश्वर पद से हटा दिया है.
सोशल मीडिया में मामला सामने आने के बाद जूना अखाड़ा और अखाड़ा परिषद ने मामले की तहकीकात की. मामला सही पाए जाने पर जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरी ने शैलेषानंद को अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखाया. अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरिजी महाराज ने बताया शैलेषानंद गिरि ने समाज के साथ करोड़ों श्रद्धालुओं को धोखा दिया है.
अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि, महामंडलेश्वर का पद आचार्य का पद होता है. वे किसी भी परिस्थिति में सिले हुए वस्त्र धारण नहीं कर सकते, और अगर करते हैं तो उन्हें फिर महात्मा बनना पड़ता है. दोबारा दीक्षा लेकर शुरुआत करनी पड़ती है.
शैलेषानंद का सांसारिक नाम शैलेष व्यास है. उनका परिवार यहां ऋषिनगर में रहता है. वे मेधावी छात्र थे, उन्होंने कोचिंग क्लास भी चलाई. मीनाक्षी नटराजन के साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे. इसी दौरान 2004 में उनके खिलाफ धारा 307 का प्रकरण भी दर्ज हुआ था. विवाहित शैलेष व्यास सिंहस्थ 2004 में महायोगी पायलट बाबा के संपर्क में आए. बाबा के शिष्य बनने के बाद नलखेड़ा में उन्होंने आश्रम बनाया. 12 साल बाद सिंहस्थ 2016 में 18 मई को पायलट बाबा के कैंप में ही महामंडलेश्वर के रूप में उनका पट्टाभिषेक हुआ. उस दौरान भी वह हर समय एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ नजर आते थे.
बर्खास्त महामंडलेश्वर स्वामी शैलेषानंद से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि बारिश में उनका चोला खराब हो गया था इसलिए उन्होंने पैंट-शर्ट पहन लिया. महंत हरि गिरी हमारे वरिष्ठ संत हैं. अखाड़े का संचालन करते हैं. उनका निर्णय सर्वोपरि है. सनातन धर्म प्रचार के लिए आजन्म कार्य करता रहूंगा. संत का जीवन आसान नहीं होता है. सांसारिक रिश्तों से नाता तोड़ चुका हूं. सनातन परंपरा की अलख जगा रहा हूं.