News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 July 2016
मिसबाह ने रचा टेस्ट शतक का इतिहास
लंदन: संन्यास के अटकलों के बीच पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने आलोचकों को करारा जबाव दिया. मिसबाह ने इंजमाम उल हक के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. मिसबाह उल हक लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी कप्तान हैं. उनसे पहले जावेद बर्की और इंजमाम उल हक भी लॉर्ड्स पर शतक जमा चुके हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आयोजन लॉर्ड्स में हुआ. पाकिस्तान के कप्तान ने पहली बार यहां खेलते हुए पहले ही टेस्ट में शतक जड़ दिया. उन्होंने 114 रन की शानदार पारी खेली.
इस कीर्तिमान के साथ ही मिसबाह अब सबसे अधिक शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं. बतौर कप्तान मिसबाह का यह आठवां शतक है. इंजमाम उल हक ने सात शतक जड़े थे. इस शतक के साथ ही मिसबाह लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ने वाले सातवें पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं.
मिस्बाह ने यह कारनामा 42 साल 47 दिन की उम्र कर दिखाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी बॉब सिम्पसन ने 1977 में 41 साल 359 दिन की उम्र में शतक लगाया था. क्रिकेट से संन्यास ले चुके दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा भी अपने टेस्ट करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी शतक नहीं लगा पाए थे.
लॉर्ड्स के मैदान पर यह 133वां टेस्ट मैच है. इंग्लैंड इनमें से 51 टेस्ट जीत चुका है. 30 मैचों में विदेशी टीम को यहां जीत मिली जबकि 49 मैच ड्रॉ हुए. मिसबाह का शतक लॉर्ड्स पर बनाया गया 235वां शतक है.