Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

5 July 2016

प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट का हुआ विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट विस्तार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट का दूसरा विस्तार मंगलवार को हुआ. मंत्रिपरिषद प्रस्ताव में 10 राज्यों से 19 नये चेहरों को शामिल किया गया. इसमें अगले साल उत्तर प्रदेश और गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को तवज्जो दी गई है. राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अब मौजूदा कैबिनेट में यूपी से कुल 14 मंत्री हो गए हैं.

स्मृति ईरानी को मानव संसाधन मंत्रालय से हटाकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया. वहीं राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन किया गया. मध्यप्रदेश के मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वही मप्र के अनिल माधव दवे को भी राज्य मंत्री बनाया गया. बीजेपी के प्रवक्ता, राज्यसभा सांसद और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र के मशहूर दलित नेता रामदास अठावले ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार में महिला मंत्री के रूप में यूपी के मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही पटेल मोदी कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री हो गई.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बहन की बीमारी के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके. शिवसेना की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री अनंत गीते औपचारिक तौर पर शामिल हुए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कैबिनेट विस्तार के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाई.

मोदी मंत्रिमंडल में 19 लोगो को शामिल किया गया वही 6 मंत्रियों निहाल चंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख बसावा, मोहन कुंडारिया और जीएन सिद्धेश्वरा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus