Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

3 July 2016

हरभजन और युवी को शोएब ने पीटा

हरभजन, युवी को शोएब ने पीटा

नई दिल्ली: भारतीय टीम में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने एक खुलासा किया कहा पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने एक बार उन्हें और युवराज सिंह को पीटा था. हरभजन ने निजी चैनल इंडिया टीवी के शो 'आपकी अदालत' में ये बातें कहीं. टीवी कार्यक्रम में उन्होंने बताया, 'शोएब ने एक बार मुझे धमकी दी थी कि वो मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगे. मैंने कहा, कमरे में आना, फिर देखेंगे कौन किसको पीटता है. मैं बहुत डरा हुआ था. वो शारीरिक रूप से काफ़ी हट्टे-कट्टे हैं. एक बार उन्होंने मुझे और युवी(युवराज सिंह) को कमरे में पीटा. चूंकि वो मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था'.

हरभजन ने कहा कि क्रिकेट के मैदान में शोएब अख़्तर से कई बार उनकी भिड़ंत हुई, लेकिन मैदान के बाहर दोनों में दोस्ती थी. हाल ही में उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में क्रिकेट से जुड़े कई रोचक खुलासे किए. फिर चाहे पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाने वाली बात हो या फिर ड्रेसिंग रूम के किस्से, उन्होंने लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उनका ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के साथ मंकी गेट विवाद काफी चर्चा में रहा. उसके बाद श्रीसंत को थप्‍पड़ जड़ने वाला विवाद भी काफी सुर्खियां में रहा. बहरहाल इस बार उन्‍होंने पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. भज्जी के विवादों की लंबी फेहरिस्त है.

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जकूजी में फेंके जाने की घटना के बारे में हरभजन ने बताया, 'टीम के कई साथियों ने मिलकर सचिन को धक्‍का दिया था. असली काम तो जहीर खान और युवराज सिंह ने किया, मैंने तो सिर्फ हाथ लगाया'.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus