Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 June 2016

एम्स प्रवेश परीक्षा नतीजे घोषित

एम्स प्रवेश 2016  नतीजे

भोपाल: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2016 के नतीजे मंगलवार को घोषित किए. देश के सात एम्स संस्थानों(दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्ववर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश) की 672 सीटों पर एडमिशन के लिए 29 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. हैदराबाद के सात्विक ने टॉप किया. वही निखिल बाजिया ने दूसरा स्थान तो पटेल लज्जा बेन जयेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

सब डीन डॉ. अशोक जरयाल ने बताया कि इस साल परीक्षा में बैठे 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 परीक्षार्थी पास हुए हैं. काउंसलिंग सत्र की शुरुआत चार जुलाई से होगी जो कई दौर तक चलेगी.

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 50 फीसदी, ओबीसी(नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 45 फीसदी और एससी/एसटी के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित किए गए थे. कुल सीटो में 181 सीटें ओबीसी, 101 एससी और 53 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus