News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 June 2016
एमपी पीएससी-13 के टापर्स बने आशीष
शहडोल/जबलपुर: मप्र लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार शाम एमपी पीएससी-2013 का रिजल्ट घोषित किया. जबलपुर में बतौर एक्साइज इंस्पेक्टर पदस्थ आशीष पाण्डे ने ओवरहाल टॉप रैंक हासिल की है. उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है. आशीष पाण्डे को नौकरी के साथ-साथ पढाई करना एक चुनौती भरा लक्ष्य था. लेकिन उन्होंने टाइम मैनेजमेंट करके अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी पाई. शहडोल के आशीष सर्वाधिक 1597 अंक प्राप्त कर टॉपर रहे. वही महिला वर्ग में वंदना राजपूत 1563 अंकों के साथ टॉप पर रहीं. राज्य सेवा परीक्षा 2350 अंकों की थी जिसमें साक्षात्कार के लिए 250 अंक रखे गए थे. गौरतलब है कि 2013 में हुई इस परीक्षा के लिए मार्च-अप्रैल में साक्षात्कार हुए थे.
एमपी पीएससी में टॉपर रहे आशीष पांडेय ने बताया कि परीक्षा की सतत तैयारी से उन्हें यह सफलता मिली. आशीष पाण्डे के पिता करकेली जनपद पंचायत में सहायक लेखा अधिकारी व मां सुषमा पाण्डे गृहिणी हैं. अपनी सफलता को उन्होंने माता-पिता का आशीर्वाद और पत्नी गरिमा पांडे व ससुर जेपी तिवारी की प्रेरणा का नतीजा बताया.
आशीष ने शहडोल के जिला महिला समिति स्कूल से स्कूली परीक्षा और डा. हरिसिंह गौर विवि सागर से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की है. आशीष पाण्डे ने बताया कि उन्होंने इस चयन के लिए विषयों की पढ़ाई क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी के आधार पर की. उनका खास फोकस चुनिंदा टॉपिक्स और रिवीजन पर रहा.
आशीष एक्साइज डिपार्टमेंट में 8 घंटे सेवाएं देने के बाद वे घूमने-फिरने के बजाय पढ़ते थे. वे गर्मी के मौसम में पढ़ाई के वक्त पंखा-कूलर बंद कर देते थे जबकि ठंड के सीजन में वे स्टडी रूम को हमेशा ठंडा बनाए रखते थे ताकि उन्हें नींद न आए और अधिक से अधिक पढ़ाई कर सकें. उन्होंने प्रतिदिन नौकरी के साथ 4 से 6 घंटे तक पढ़ाई की.