News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 June 2016
ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई साथ परीक्षण
नासिक: सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई के साथ उड़ाया गया है. यह सफल परीक्षण शनिवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हवाई अड्डे से किया गया. यह हवा से मिसाइस दागने की दिशा में एक बड़ी प्रगति है. सुखोई ने यह उड़ान नासिक में भरी. सुखोई ने न केवल सफलतापूर्वक टेक ऑफ किया बल्कि करीब 45 मिनिट तक आसमान में रहने के बाद बढ़िया तरीके लैडिंग की. विंग कमांडर प्रशांत नायर और एमएस राजू ब्रह्मोस को साथ लेकर एसयू30 एमकेआइ विमान को उड़ाते रहे.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि ढाई हजार किलोग्राम वजन के प्रक्षेपास्त्र को लड़ाकू विमान के साथ जोड़कर उड़ाने वाला भारत पहला देश बन गया है. आने वाले महीनों में सुखोई के जरिये हवा से जमीन पर ब्रह्मोस द्वारा हमला करने का परीक्षण किया जाएगा. बिना रूसी मदद के सुखोई में ऐसा बदलाव इंजीनियरिंग का अद्भुत नूमना है.
यह 'मेक इन इंडिया' और भारत के विमानन इतिहास का यादगार दिन है. इस परीक्षण का उद्देश्य ब्रह्मोस को सुखोई विमान के जरिये हवा से जमीन पर दागने में सक्षम बनाना है. भारतीय वायुसेना दुनिया की अकेली ऐसी वायुसेना होगी, जिसके पास सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली होगी. भारत और रूस ने मिलकर इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का विकास किया है. इसे पनडुब्बी, युद्धपोत, जमीन और विमान से दागा जा सकता है.