News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 June 2016
महान मुक्केबाज अली का निधन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन पर शोक जताया. दिग्गज मुक्केबाज़ 'द ग्रेट' मोहम्मद अली के निधन की ख़बर ने पूरी दुनिया को झकझोड़ कर रख दिया. 74 वर्षीय मोहम्मद अली पार्किंसन की बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे. गुरुवार को उन्हें गंभीर हालत में अमेरिका के अमेरिका के फिनिक्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा उनका निधन हो गया. मोहम्मद अली के निधन के बाद उनके जन्मस्थल 'लुईविले' में सभी झंडे आधे झुका दिए गए हैं.
अली तीन बार के विश्व हैवीवेट चैम्पियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में जाने जाते है. अली को नागरिको के अधिकारों के लिए लड़ने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी पहचाना जाता है. मोहम्मद अली ने चार शादियां की थी. अली तीन बार विश्व चैंपियन रह चुके है. पहली बार उन्होंने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
अफगानिस्तान की यात्रा पर गए मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भगवान मोहम्मद अली की आत्मा को शांति दे. आप आदर्श खिलाड़ी और प्रेरणा स्रोत रहे जिन्होंने मानवीय भावना और प्रतिबद्धता की ताकत की झलक पेश की'.
अली सांस की बीमारी से परेशान थे. उन्हें 1980 के दशक में इस बीमारी का पता चला था. निमोनिया के कारण वह 2014 में अस्पताल में रहे जबकि पेशाब नली में संक्रमण के कारण उन्हें साल 2015 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.