News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 June 2016
पीएम ने किया अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 मिनट तक अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद का पोषण हो रहा है. पीएम ने अमेरिका और दुनिया पर भारत के दृष्टिकोण को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स सदस्यों के सामने रखा. मोदी ने अपने भाषण से रंग जमाया, जबरदस्त सम्मान मिला. मोदी के फैन हुए अमेरिकी सांसद बार-बार तालियां बजाईं, ऑटोग्राफ लिया, अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर प्रधानमंत्री के संबोधन का अभिनंदन किया.
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले मोदी देश के पांचवें प्रधानमंत्री बने. इससे पहले 1985 में पूर्व पीएम राजीव गांधी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था. 1994 में पूर्व पीएम पी वी नरसिम्हा राव ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था. 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था. 2005 में मनमोहन सिंह ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था.
अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी ने कहा, 'यूं तो आतंकवाद की छाया दुनिया भर में फैल रही है, लेकिन भारत के पड़ोस में यह फल-फूल रहा है'. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद को शरण, समर्थन और प्रायोजित करने वाले को अलग थलग करने की जरूरत पर जोर दिया है. आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए और न ही अच्छे और बुरे आतंकवाद में कोई फर्क किया जाना चाहिए. कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
पीएम मोदी मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे. ये प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका का उनका चौथा दौरा है. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात की और व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की ओर से संयुक्त प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया गया. दौरे के दूसरे दिन मोदी बुधवार को कैपिटल हिल पहुंचे. कैपिटल हिल में स्पीकर पॉल रेयान ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया. पीएम ने इससे पहले दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित किया.