Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 June 2016

मंत्री ईरानी ने भोपाल में किया योग अभ्यास

बाबा रामदेव फरीदाबाद योग अभ्यास

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल से लेकर जिलों, ब्लॉक और पंचायतों में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राजधानी के लाल परेड मैदान में राज्य-स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. स्मृति ईरानी ने इस मौके पर योगा के कई स्टेप्स करके बताए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी थीं. ग्राउंड पर सूर्योदय के साथ ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. मैदान पर प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक प्रतिनिधि भी पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ योगासन किए.

स्मृति ईरानी योग अभ्यास

राज्य-स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा योग संस्थान, नेशनल कैटेड कोर(एनसीसी), एनएसएस, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रियों ने आमजन के बीच योग क्रियाएं कीं.

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चीन प्रवास के दौरान राज्य के लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग को निरोगी काया के लिए जरूरी बताया और सभी से आग्रह किया कि योग अवश्य करें. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण हुआ. योग कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ किया गया. आयोजन-स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं. योग-प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञों का सहयोग भी लिया गया. मध्यप्रदेश में ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन, महर्षि पतंजलि संस्थान एवं गायत्री परिवार ने इस कार्य में भागीदारी निभाई.

विश्व योग दिवस पर आलीराजपुर जिला जेल मे 330 कैदियों ने योग किया. गुजरात में 1600 गर्भवती महिलाओं ने योग कर विश्व रिकार्ड बनाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 30 हजार लोगों के साथ योग किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के मंत्री योग दिवस से दूर रहे.

हरियाणा के फरीदाबाद में बाबा रामदेव के योग कार्यक्रम में चार विश्व रिकॉर्ड बनाए गए. फरीदाबाद में सेक्टर 12 हुडा मैदान में विश्व योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया. दस हजार से ज्यादा पुशअप लगाये, 1500 बार सूर्य नमस्कार और एक साथ 408 लोगों ने शीर्ष आसन किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus