Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 June 2016

जेल से रिहा व्यापम आरोपी सुधीर

जेल से रिहा व्यापम सुधीर

भोपाल: व्यापमं घोटाला में आरोपी सुधीर शर्मा गुरुवार को जमानत पर रिहा हुए वे दो सालों से सेंट्रल जेल में बंद थे. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को शर्मा को जमानत दी. जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि शर्मा को जेल से रिहा कर दिया गया. शर्मा ने सबसे पहले जेल परिसर स्थित हनुमान मंदिर, शनि मंदिर में पूजा की. शर्मा अपने समर्थको के साथ वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए नेहरू नगर स्थित अपने घर आकृति गार्डन पहुंचे. 50 वाहनों में आए उनके समर्थकों ने शर्मा की रिहाई पर खुशी व्यक्त की पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और मालाएं पहनाईं.

जेल से रिहा होने के बाद शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, 'मैं निर्दोष हूं. मेरी न्यायपालिका पर पूरी आस्था है. मुझे न्याय मिलेगा'. कहा एसटीएफ ने उन्हें दुर्भावना के कारण फंसाया. जेल में बिताये 692 दिनों के दौरान उन्होंने ‘ऐसी होती जेल’ शीर्षक से एक किताब लिखी. उन्होंने कहा कि उनकी जेल में बंद कैदियों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों की मदद करने की योजना है.

उच्च न्यायालय ने व्यापम घोटाले से जुड़े तीन मामलों संविदा शिक्षक वर्ग-2, एसआई-प्लाटून कमांडर और आरक्षक भर्ती घोटाले में 22 जून को शर्मा को जमानत दी थी. व्यापम मामलों में सीबीआई जांच शुरू होने के साल भर के अंदर ही पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, राज्यपाल के ओएसडी धनराज यादव, कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना, भरत मिश्रा, तरंग शर्मा, संजीव शिल्पकार और अजय सेन जैसे आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. अब घोटाले के सूत्रधार पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, सीके मिश्रा व जगदीश सागर ही जेल में रह गए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus