Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

5 March 2016

सेवा दिवस के रूप में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

मुख्यमंत्री शिवराज 57वा जन्मदिन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. 5 मार्च 1959 को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जैत गांव में शिवराज सिंह का जन्म हुआ था. मुख्यमंत्री ने कहा जन्मदिन मेरे लिए उत्सव नहीं सेवा का अवसर है. श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भी मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह ने हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन अनाथ आश्रम में बच्चों को उपहार बांटें. दिव्यांग सीएम के हाथों ट्राइसाइकल और बैसाखी पाकर खुश हुए. जन्मदिन पर मानस भवन के अलावा अनाथालय व वृद्धाश्रम भी गए. अनाथ आश्रम और वृद्ध आश्रम में कपड़े बांटे, पलंग-बिस्तर दिए. हुजूर विधानसभा क्षेत्र के लिए 49 टैंकरों को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका 50 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया.

मुख्यमंत्री शिवराज विदिशा शादी

विदिशा में सुबह से ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को जन्म दिवस की बधाई देने वालों का तांता लगा. यहां के बाड़वाले गणेश मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना हुई. शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मंदिर में पूजा पाठ में व्यस्त रहे. उनके साथ विदिशा और रायसेन जिले के स्थानीय नेता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सुंदरकांड में शिरकत की. मुख्यमंत्री सिंह ने भजन मंडली के साथ सुंदरकांड का पाठ किया. इस अवसर पर भजन कीर्तन के आयोजन हुए. हवन आहूति भी दी गई. गंजबासौदा, सिरोंज में भी पार्टी कार्यकर्ताओ ने जन्मदिन मनाया.

जन्मदिन से एक दिन पहले शिवराज सिंह की गोद ली बेटी रिंकी की शुक्रवार को विदिशा में शादी हुई. खुद शिवराज सिंह और उनकी पत्नी ने कन्यादान किया. शादी से पहले सीएम की पत्नी साधना सिंह ने मेहंदी की रस्म निभाई.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि जिला इकाई द्वारा आज का दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

सुबह मुख्यमंत्री विदिशा से भोपाल के युवा सदन पहुंचे. कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री चौहान एवं साधना सिंह ने कन्या पूजन कर रक्तदान शिविर का अवलोकन किया. कार्यक्रम में पांच महिलाओं को सिलाई मशीन और 70 कुष्ठ रोगियों को भोजन पात्र भी बांटे गए. मुख्यमंत्री को शाल-श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया. राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, पूर्व महापौर कृष्णा गौर, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, महामंत्री विनोद गोटिया एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद थे. भाजपा मुख्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. प्रदेश के सभी मंडलों में सेवा दिवस मनाया गया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. पीएम ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को भी जन्मदिन की बधाई दी. मुख्यमंत्री बीजू का जन्म भी 5 मार्च 1916 को राज्य के गंजाम जिले के भंज नगर में हुआ था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus