Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 March 2016

तीन छात्रावासों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

आईएसओ प्रमाणित शासकीय छात्रावास

साँची: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित तीन छात्रावासों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. यह प्रमाण पत्र आईएसओ प्रमाणीकरण संस्था वीआरसी क्वालिटी एक्सीलेंस के प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर श्री जे के जैन को प्रदान किया गया. जिन छात्रावासों को यह प्रमाण पत्र दिया गया है उनमें जिला स्तरीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास रायसेन अधीक्षक प्रभाकर गायकवाड़, जिला स्तरीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास रायसेन अधीक्षिका संतोष राजोरिया और ब्लाक स्तरीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास सांची अधीक्षक रमेश रजक शामिल हैं. इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री अवनीश चतुर्वेदी उपस्थित थे.

आईएसओ प्रमाण पत्र साँची

इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि शासकीय सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है. जिन छात्रावासों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है उनके अधीक्षक और विभाग के जिला अधिकारी द्वारा छात्रावासों की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करने के कारण संभव हुआ है.

आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए वीआरएस क्वालिटी एक्सीलेंस संस्था द्वारा तीन चरणों में सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus