News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 March 2016
20 साल तक रिलेशनशिप फिर शादी
सेंधवा(बड़वानी): बड़वानी जिले के सेधवा में एक प्रेमी जोड़े ने 20 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शुक्रवार को अनोखी शादी रचाई. लिव इन में रहने के दौरान इनके पांच बच्चे भी हुए. अब बड़े बेटे की शादी में जोड़े से बैठकर रस्में पूरी करने के लिए इन दोनों ने सात फेरे लिए और विधि-विधान से एक-दूसरे को अपना लिया. माता-पिता की शादी में बेटे, रिश्तेदार और समाज के लोग बराती बने.
इस अनूठी शादी में सेंधवा के गंगाराम जाधव 46 साल की उम्र में दूल्हा बनें, जबकि आधिकारिक तौर पर पत्नी बनी रूपाबाई ने 42 साल की उम्र में दुल्हन पर शादी का जोड़ा पहना. दरअसल, गंगाराम की सगाई 20 वर्ष पहले देवझिरी की रूपाबाई से हुई थी. उस वक्त परिवार की आर्थिक तंगी के कारण वे दोनों शादी न कर सकें. इस वजह से गंगाराम का सहारा बनने के लिए रूपाबाई ने बगैर शादी के साथ रहने का फैसला लिया. झाड़ू बना कर परिवार का पेट पालने वाले गंगाराम पर सबसे बड़े बेटे होने की वजह से परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी. उन्होंने सभी भाई-बहनों की शादी कराई. परिवार के लिए गंगाराम और रूपाबाई ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी.
गंगाराम और रूपाबाई के पांच बच्चों में सबसे बड़े बेटे की अब शादी होना है. शादी के लिए मई का मुहुर्त तय हो हो गया है. अब बेटे की शादी में माता-पिता बनकर रस्में निभाने के लिए दोनों की शादी नहीं होना एक बड़ी अड़चन थी. इस वजह से परिवार और समाज की सहमति से दोनों 20 साल बाद आधिकारिक तौर पर रिश्तें में बंध गए.