News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 March 2016
मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा पीएम का पुतला
लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की उन प्रसिद्ध हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हुए, जिनकी मूर्ति को लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. म्यूजियम ने बुधवार को बताया कि लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकाक में उनके पुतले को तैयार किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी अनुमति दी है. मैडम तुसाद के यूरोप और अमेरिका स्थित म्यूजिम्स में मोदी का पुतला कुर्ते में होगा. म्यूजियम की जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने इस साल की शुरुआत में अपने आवास पर म्यूजियम आर्टिस्ट टीम और एक्सपर्ट्स को सिटिंग दी थी.
प्रधानमंत्री मोदी की वैक्स स्टैच्यू पर उनका सिग्नेचर स्टाइल क्रीम कुर्ता और जैकेट नजर आएगा. स्टैच्यू नमस्ते की मुद्रा में होगी.म्यूजियम ने मोदी को दुनिया की राजनीति में एक बेहद अहम शख्सियत करार दिया है. म्यूजियम के प्रवक्ता किरैन लांसिनी ने कहाने बताया के मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. वे टि्वटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं.
अगले महीने तक लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लगाई जाने की उम्मीद है. यूरोप और एशिया के इन सभी संग्रहालयों में मोदी की मूर्तियां उनके प्रसिद्ध कुर्ते और जैकेट से सजी होंगी और वे नमस्ते की मुद्रा में खड़े होंगे.
हांगकांग में मैडम तुसाद म्यूजियम ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक्सपर्ट्स की टीम पीएम मोदी का नाप लेती दिख रही है.
मैडम तुसाद म्यूजियम में अबतक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सचिन तेंदुलकर जैसी महान भारतीय हस्तियों की वैक्स स्टैच्यू लगाई गई है.
मैडम तुसाद म्यूजियम की स्थापना 1836 में लंदन में हुई थी और आज दुनियाभर के 20 शहरों में इसकी ब्रांच हैं. 2017 में नई दिल्ली में भी मैडम तुसाद की नई ब्रांच खुलने जा रही है.
म्यूजियम के बयान पर पीएम मोदी ने कहा,'मैडम तुसाद ने पूरी दुनिया के असाधारण शख्सियतों के पुतले बनाए हैं. मैं अपने आपको उनके सामने इतना महत्वपूर्ण कैसे मानूं. तब उन्होने मुझे बताया कि मेरा चयन लोगों की राय और जन भावनाओं के चलते किया गया. इसके बाद मुझे शांति मिली. मेरी सिटिंग के दौरान मैं उनकी टीम से खासा प्रभावित हुआ. उनके समर्पण, पेशेवर अंदाज और स्किल ने मुझे प्रभावित किया. मैंने तीन से चार बार मैडम तुसाद का दौरा किया है. इस दौरान कई शख्सियतों के पुतलों के साथ फोटो खिंचाने का मौका मिला'.