Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 March 2016

आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की 35वी वर्षगांठ

श्रीश्री 35वी वर्षगांठ

नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के 35 साल पूरे होने पर दिल्ली में यमुना किनारे तीन दिन तक चलने वाले भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया. इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ हुई. ये कार्यक्रम कला का कुंभ मेला है. श्री श्री के इस मेगा शो में देश विदेश के कई वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं इस कार्यक्रम में 35 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीएम ने संबोधन में कहा श्रीश्री रविशंकर जी का इस बात का अभिनंदन करता हूं कि संस्था को 35 साल में दुनिया के 150 से अधिक देशों में फैलाया. दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदला और गरज के साथ छींटे पड़ने लगे. इस कार्यक्रम का पूरा आयोजन खुले स्थल में बना हुआ है.

श्रीश्री संस्था नृत्य

कांग्रेस ने कार्यक्रम पर कहा कि यमुना तट पर पारिस्थितिकीय आपदा के बावजूद श्रीश्री रविशंकर के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम का समर्थन करने के मामले में एक साथ आए. श्रीश्री के आशीर्वाद से दोनों एक साथ हो गए हैं.

श्रीश्री मोदी केजरीवाल

श्री श्री के मेगा शो में पीएम मोदी ने कहा, भारत कला का कुंभ है, विरासत पर गर्व करे. अगर हम खुद को कोसते रहेंगे तो दुनिया हमें क्यों देखेगी. वसुदैव कुटुंबकम् की यात्रा आर्ट ऑफ लिविंग है. हमने उपनिषद से लेकर उपग्रह तक की यात्रा की है. जब हम अपने लिए नहीं औरों के लिए जीते हैं तब आर्ट ऑफ लिविंग चाहिए होता है. दुनिया में तन को डुलाने वाला संगीत तो भरा पड़ा है लेकिन मन को डुलाने वाला संगीत सिर्फ भारत में है. ये ऐसी धरती है जहां हर पहर का संगीत अलग है. सुबह का संगीत अलग है तो शाम का संगीत अलग है. ये कला का कुंभ है और यहां दुनिया को समृद्ध करने वाले लोग जुटे हैं जो संगीत और कला के माध्यम से खुशहाली लाने के काम में जुटे हुए हैं.

इस समारोह में 1700 कलाकार एक साथ पहली बार किसी एक मंच पर भरतनाट्यम की प्रस्तुतु दे रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में 40 तरह के वाद्य यंत्र बजाए जा रहे हैं. 8500 कलाकार एक साथ प्रस्तुति दे रहे हैं. कार्यक्रम की शुरूआत 1050 पंडितों ने वैदिक मंत्रों के पाठ के साथ की. इनमें सौ से ज्यादा देशों के 20 हजार विदेशी मेहमान भी होंगे. कार्यक्रम स्थल पर 800 बसों और 10 हजार कारों की पार्किंग का इंतजाम है.

श्री श्री के कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी आए हैं. श्रीलंकाई संसद के डिप्टी स्पीकर, यूएई के प्रिंस, नेपाल के उप प्रधानमंत्री भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं. पीएम मोदी, मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत कई बड़े बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे हैं. हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus