Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 March 2016

रोहित को लगातार तीसरा क्रिकइंफो अवॉर्ड

रोहित तीसरा क्रिकइंफो अवॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे साल मारुति सुजुकी ईएसपीएन क्रिकइन्फो पुरस्कार जीता है. वही क्रिकेट को अलविदा कह चुके न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने सर्वश्रेष्ठ कप्तान का पुरस्कार जीता. सर विवियन रिचर्डस का 30 साल पुराना सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मैकलम को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कप्तान का पुरस्कार मिला. ये पुरस्कार साल 2015 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उम्दा खेल प्रदर्शन के लिए दिए गए.

रोहित शर्मा ने साल 2013-14 में वनडे क्रिकेट में जड़े दोहरे शतकों के लिए ये पुरस्कार जीता है. इस बार उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी के लिए ये पुरस्कार मिला है. रोहित ने धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन बनाए थे.

सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी का पुरस्कार न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन को मिला जिन्होंने वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ 242 रन बनाए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट तेज गेंदबाजी के पुरस्कार के लिए चुना गया जिन्होंने नॉटिंघम में चौथे एशेज टेस्ट में 15 रन देकर आठ विकेट लिए थे. सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी का पुरस्कार एबी डिविलियर्स को मिला जिन्होंने जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने उस पारी में 149 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिये टिम साउदी को चुना गया जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में वर्ल्ड कप के एक मैच में 33 रन देकर सात विकेट लिए थे. वहीं टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार डेविड वीसे को मिला जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन देकर पांच विकेट लिए थे. बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी चुना गया जिसने भारत के खिलाफ पिछले साल वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

पुरस्कार तय करने वाली जूरी में इयान चैपल, कर्टनी वाल्श, जॉन राइट, महेला जयवर्धने शामिल थे. इनके अलावा अजित अगरकर, संजय मांजरेकर, रसेल अर्नॉल्ड और मार्क निकोलस भी जूरी में थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus