Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 March 2016

नवजात को मिला अपना आधार कार्ड

नवजात को आधार कार्ड प्राप्त

पांढुर्ना: महज दो घंटे की उम्र में ही नवजात लाडली को अपना आधार कार्ड पंजीयन प्राप्त हुआ. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जन्म के दो घंटे बाद ही नवजात के आधार कार्ड का पंजीयन कराया गया. इसे देश का पहला मामला माना जा रहा है. आमतौर पर पैदा होने के कुछ दिनों बाद तक बच्चों के परिजन नाम तय नहीं कर पाते हैं. लेकिन जिले के पांढुर्ना स्थित सरकारी में जन्मी नवजात का न्यू बॉर्न बेबी ऑनलाइन आधार कार्ड के तहत पंजीयन कराया गया. अस्पताल में ही ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाया गया. माता-पिता ने आधार कार्ड पंजीयन के बहाने अपनी बेटी का नाम गौरी रख दिया.

गौरी के पिता सुधाकर ईवनाती ने पंचांग दिखवाने की बजाए परिजनों की सहमति से ही लाड़ली का नाम तय करना उचित समझा. लाडली की मां का नाम-तारा है. पांढुर्ना इलाके के पेंढोनी गांव के रहने वाले सुधाकर दावा कर रहे हैं कि उनकी बेटी का देश में सबसे कम उम्र में आधार कार्ड बना है.

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के झज्जर में 45 दिनों की उम्र के बच्चे जतिन दलाल का आधार कार्ड बना था. जन्म के 17 दिन बाद खानापूर्ति कर दी गई थी और डेढ़ महीने में जतिन का आधार कार्ड बनकर तैयार हो गया.

बीएमओ पांढुर्ना डॉ. एचपी चौहान ने कहा यह तो फिलहाल शुरुआत है, हमारा लक्ष्य अस्पताल में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को जन्म के तुरंत बाद आधार कार्ड दिलाने का है. इसी तरह बिहार की पांच दिन की लड़की का पैन कार्ड का भी बना चूका है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus