News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 May 2016
सुकृति गुप्ता बनी सीबीएसई टापर
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया. दिल्ली की सुकृति गुप्ता 99.4 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर रही. इस परीक्षा में कुल 83.05 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे. हर रीजन में लगातार दूसरे साल लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा है. लड़कियों ने ऑल इंडिया टॉप थ्री पोजीशन पर भी कब्जा जमाया है. दूसरा स्थान हरियाणा के कुरुक्षेत्र के टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक गोयल को मिला जिसने 496 अंक हासिल किए. तीसरा स्थान संयुक्त रूप से हरियाणा के करनाल के सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल की सोमी उप्पल और चेन्नई के पीएसबीबी सीनियर सेकंडरी स्कूल के अजीश सेकर ने हासिल किया. दोनों ने 495 अंक हासिल किए. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.58 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 9.73 फीसदी कम 78.85 फीसदी रहा.
दिल्ली की सुकृति गुप्ता को 497 मार्क्स मिले हैं. उन्होंने मोंटफॉर्ट स्कूल, अशोक विहार से पढ़ाई की है. वे इंजीनियर बनने और आईआईटी में पढ़ने की अभिलाषी है. उन्हें कुल मार्क्स: 497/500, भौतिक: 100/100, रसायन: 100/100, गणित: 99/100, अंग्रेजी: 99/100, कंप्यूटर विज्ञान: 99/100 प्राप्त हुए.
तिरुअनंतपुरम रीजन वाइज 97.61 फीसदी पास प्रतिशत के साथ देश में सबसे आगे रहा. दूसरे स्थान पर 92.63 फीसदी पास प्रतिशत के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर रहा. इस बार 87.64 फीसदी पास प्रतिशत के साथ भुवनेश्वर तीसरे स्थान पर रहा. इस बार दिल्ली 87.01 पास प्रतिशत के साथ तीसरे की जगह चौथे स्थान पर पहुँच गया.
इस वर्ष सीबीएसई छात्रों को डिजिटल मार्कशीट्स भी मुहैया करा रहा है. छात्र डिजिटल लाकर पर जाकर अपनी डिजीटल मार्कशीट हासिल कर सकते हैं. डिजिटल लॉकर का लॉग इन और पासवर्ड सीबीएसई में रजिस्टर्ड छात्रों के नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.
सीबीएसई परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. जबकि साल 2015 में 10 लाख 40 हजार 368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.