Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 May 2016

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

पृथ्वी-2 मिसाइल सफल परीक्षण

चांदीपुर(ओडिशा): भारत ने बुधवार को स्वदेशी मिसाइल 'पृथ्वी-2' का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल का परीक्षण भारतीय सेना द्वारा ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में किया गया. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. जमीन से जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का टेस्ट सुबह इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज(आईटीआर) में किया गया. यह परीक्षण वैज्ञानिकों की मौजूदगी में सेना की ओर से यूजर ट्रायल के रूप में किया गया.

पृथ्वी-2 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली खतरनाक मिसाइल है जो कि 500 से 1000किलो तक का विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया है उसे प्रोडक्शन स्टॉक से रैंडमली सलेक्ट किया गया था. दागी गई मिसाइल को डीआरडीओ के राडार के माध्यम से ट्रेस किया गया. पृथ्वी-II भारत की पहली स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल है, जो सतह से सतह पर 350 किलोमीटर तक मार कर करती है. यह मिसाइल लिक्विड और सॉलिड, दोनों तरह के ईंधन से ऑपरेट होती है, जो परंपरागत और परमाणु, दोनों तरह के हथि‍यार ढोने में सक्षम है. इससे पहले पृथ्वी-II का सफल यूजर ट्रायल 16 फरवरी, 2016 और 14 नवंबर 2014 को किया गया था. पृथ्वी-II की लंबाई 8.56 मीटर, चौड़ाई 1.1 मीटर और वजन 4,600 किलोग्राम है. यह मिसाइल 483 सेकेंड तक और 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया, 'उड़ान की स्थिति में इंटरसेप्टर के कई मानकों का सत्यापन करने के लिए यह परीक्षण किया गया जो सफल रहा है'. इस इंटरसेप्टर के लिए पृथ्वी मिसाइल के नौसैन्य संस्करण को लक्ष्य के तौर पर स्थापित किया गया. इस लक्ष्य को बंगाल की खाड़ी में खड़े जहाज से छोड़ा गया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus