Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 May 2016

जयललिता ने छठी बार ली मुख्यमंत्री शपथ

जयललिता छठी मुख्यमंत्री शपथ

चेन्नई: एआईडीएमके प्रमुख जयललिता ने सोमवार को छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. समारोह का आयोजन मद्रास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया. उन्हें राज्यपाल के रोसैया ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. अन्नाद्रमुक समर्थकों के क्रांतिकारी नेता अम्मा अमर रहे नारों के बीच जयललिता ऑडिटोरियम पहुंचीं. वह हरे रंग की साड़ी पहने हुए थीं. साल 1984 के बाद यह पहली बार है कि किसी पार्टी ने तमिलनाडु में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. इससे पहले 1984 में जयललिता के मेंटॉर और एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन ने यह करिश्मा कर दिखाया था.

68 वर्षीय जयललिता के शपथ समारोह में 28 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार विपक्षी पार्टी द्रमुक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. तमिलनाडु में हुई चुनावी मतगणना में जयललिता की एआईडीएमके ने 232 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की है.

जयललिता ने शपथ लेने के बाद किसानो को सौगात दी. छोटे किसानों का फसल ऋण माफ किया और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का आदेश दिया. जयललिता ने सरकार संचालित शराब की 500 दुकानों को बंद करने और फुटकर दुकानों के समय में दो घंटे की कमी करने का आदेश दिया. जयललिता के पोएस गार्डन आवास से लेकर शपथ ग्रहण स्थल तक रास्ते भर अन्नाद्रमुक के उत्साहित समर्थकों ने उन पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसाई. जगह-जगह पर जयललिता के काफिले ने समर्थकों और आम जनता के लिए हाथ हिला कर अभिवादन किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus