News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 May 2016
लक्ष्मी बनी किन्नर अखाडा महामंडलेश्वर
उज्जैन: फिल्म अभिनेत्री और भरतनाट्यम डांसर किन्नर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महामंडलेश्वर बनी. उन्होंने सोमवार को उज्जैन में विधि-विधान से पहली बार बने किन्नर अखाड़े का सर्वोच्च पद ग्रहण किया. अखाड़े का मुख्यालय उज्जैन रहेगा. यह पर्यावरण संरक्षण, गोरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह रोकने के लिए काम किए जाएंगे. उन्होंने पीठाधीश्वर और महंतो को नियुक्त किया. उजड़खेड़ा क्षेत्र में स्थित अखाड़ा के शिविर में एक समारोह आयोजित कर लक्ष्मी को आचार्य महामंडलेश्वर की पूरे विधि-विधान के साथ पदवी ग्रहण कराई गई. किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजयदास के मुताबिक गणेश, अंबिका और बहुचरा माता के पूजन के बाद लक्ष्मी के आसन की पूजा की गई. शंखनाद, वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज, ढोल नगाड़ों की थाप और श्रद्धालुओं के इस सैलाब के बीच किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर की ताजपोशी की गई. देश भर से आए किन्नरों ने लक्ष्मी नारायण को अपना महामंडलेश्वर चुनकर पट्टाभिषेक किया.
इधर किन्नरों के इस कदम से अखाड़ा परिषद और साधु संत नाराज हैं. परिषद ने न तो महिला सन्यासियों को मान्यता दी है और न ही किन्नर अखाड़े को.
देश में साधु-संतों के 13 अखाड़े हैं, जिनमें किन्नर अखाड़ा शामिल नहीं है. इस बार के सिंहस्थ कुंभ में किन्नर अखाड़े को जमीन आवंटित की गई. इस अखाड़े ने अपनी पेशवाई भी निकाली थी.
महामंडलेश्वर बनने के बाद लक्ष्मी ने साफ कर दिया कि उन्हें किसी अखाड़े से मान्यता की जरूरत नहीं है. किन्नरों को प्राकृतिक मान्यता मिली हुई है. अब तक समाज में तिरस्कृत किन्नर समुदाय भी सम्मान के साथ जीवन जी सकेगा. किन्नर अखाड़े का शस्त्र तलवार होगा. शिव पुराण अखाड़े का शास्त्र होगा. महामंडलेश्वर की उपाधि लेने लक्ष्मी भगवा वस्त्रो की जगह हमेशा की तरह सज संवरकर सबके सामने आई. उन्हें देश के लगभग 20 लाख किन्नरों की सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया है.
लक्ष्मी का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने मिठिबाई कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री ली और भरतनाट्यम में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया. बाद में लक्ष्मी ने केन घोष के म्यूजिक वीडियो में काम किया और वो कोरियोग्राफर बन गईं. वो मुंबई में बार डांसर बनी पर डांस बार बंद किए जाने पर इसके विरोध में लक्ष्मी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वो 2008 में संयुक्त राष्ट्र के एशिया पैसिफिक सम्मलेन में प्रतिनिधित्व करने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं. लक्ष्मी 'बिग बॉस' और 'सच का सामना' जैसे टीवी रियलिटी कार्यक्रमों में भी शिरकत कर चुकी हैं. उनकी लिखी किताब 'मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी' देशभर में चर्चा का विषय रही है. लक्ष्मी हिजड़ों पर केंद्रीत एक फिल्म 'उपेक्षा' प्रोड्यूस कर रही हैं.