News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 May 2016
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित
भोपाल: मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया. इस साल का परीक्षा परिणाम 53.87 प्रतिशत रहा. मेरिट में छोटे शहरों के छात्रों ने दबदबा कायम रहा. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 49.79 प्रतिशत था जो कि पिछले साल से 4.08 प्रतिशत अधिक है. इंदौर और ग्वालियर का कोई भी छात्र टॉप 10 में शामिल नहीं हो सका. शाजापुर के कालापीपल कस्बे के मुकेश चंदेल और जबलपुर के पाटन के किसान की बेटी दिव्या यादव ने 600 में से 589 अंक हासिल कर मेरिट में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया. शाजापुर जिले के 6 छात्रों ने मेरिट में अपनी जगह बनाई है.
हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी की मौजूदगी में ज्ञान-विज्ञान भवन में घोषित किया गया. रिजल्ट की प्रावीण्य सूची में कुल 39 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है, इनमें 22 छात्र और 17 छात्राएं शामिल हैं. रिजल्ट की घोषणा के दौरान मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को मंत्रीजी द्वारा मेडल व प्रमाण-पत्र दिए गए.
भोपाल की दो छात्राओं नसारा अंसारी और सायमा मंसूरी ने 580 अंक प्राप्त कर मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया. नासरा के पिता कबाड़ का काम करते है तो वही सायमा के पिता ऑटो चालक हैं. पेटलावद के ग्राम बरवेट में मां ने बेटे के साथ हाईस्कूल की परीक्षा दी. मां-बेटा दोनों ने प्रथम श्रेणी हासिल की.
सरकारी स्कूलों का परिणाम 57.32 फीसदी और निजी स्कूलों का 49.99 फीसदी रहा. परीक्षा में करीब 12 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 8,41,721 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 3,37,055 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमे 2 लाख 11 हजार परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए.
हाईस्कूल परीक्षा पास परिणाम में रेग्युलर स्टूडेन्ट्स की संख्या मामले में मंदसौर जिले ने 71.78% हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है. इसके अलावा नीमच ने 70.20% पाकर दूसरा स्थान, खंडवा ने 69.68% तीसरा स्थान हासिल किया है. भिंड जिला 15.15% रहकर आखिरी स्थान पर रहा. वहीं प्रदेश के प्रायवेट स्टूडेंट्स में दमोह जिले ने 24.90% हासिल कर पहला स्थान, देवास ने 24.68% हासिल कर दूसरा स्थान और डिंडोरी ने 21.54% हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
- मुकेश चंदेल, शाजापुर, दिव्या यादव, जबलपुर 589
- रामप्रकाश गुप्ता, शहडोल, जितेंद्र परमार, शाजापुर 588
- अनुपम मिश्रा 587
- धीरेंद्र कुमार सोनी, पन्ना, प्रत्युष मिश्रा, उमरिया, स्वाति शर्मा, खंडवा 586
- अजित सिंह, रीवा, ईश्वर, शाजापुर, अमन कारपेंटर, राजगढ़, विवेक कुमार छीपा, रायसेन, सीमा, नरसिंहपुर 585
- अरुण मालवीय, सत्यम, कुमारी प्रिया 584
- श्रद्धा, अंतिम 583
- नमन, रिजवान, प्रियांशी, प्रियंका 582
- आदर्श, भूमिका 581
- नवीन, नीलम, रिद्धी, श्रुति, आयुषी, दिव्यांशी, नीरज, नीलेश, शिवम, रितेश, श्रद्धा, नसारा, सायमा, नैन्सी, अभिषेक 580