Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 May 2016

एमपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट हुआ घोषित

एमपी बोर्ड बारहवीं रिजल्ट

भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इस बार 2016 का रिजल्ट 69.33 प्रतिशत रहा. इस साल टॉप 10 स्‍कोर में लड़के और लड़कियां दोनों की संख्‍या लगभग बराबर है. मंडला के सम्‍यक जैन ने सर्वाधिक 97.6 परसेंट अंक हासिल किए. सम्यक ने विज्ञान(गणित) समूह में 500 में से 488 अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं एक अंक के अंतर से मंडला के ही सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र आशुतोष सिंह ने 487 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. छतरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा शुभी 485 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शाम चार बजे परिणाम घोषित किए.शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी ने रिजल्ट का ऐलान किया. इस मौके पर मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया.

रिजल्ट में 69.33 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और 31.27 प्रतिशत स्वध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित परीक्षार्थियों में 65.81 प्रतिशत छात्र और 73.78 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं. स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में भी छात्राओं ने बाजी मारी है, इसमें 33.07 प्रतिशत छात्राएं और 30.25 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

विभिन्न संकायों की प्रावीण्य सूची में कुल 135 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है. इसमें विज्ञान(गणित) संकाय में सबसे ज्यादा 46, विज्ञान(जीवविज्ञान) में 40, वाणिज्य में 22, कला में 19, कृषि में 5 और ललितकला एवं गृहविज्ञान में 3 परीक्षार्थियों ने स्थान हासिल किया है.

परीक्षा में नियमित के रूप में पांच लाख 57 हजार 922 और स्वाध्यायी के रूप में एक लाख 84 हजार 422 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. नियमित परीक्षार्थियों में तीन लाख 86 हजार 862 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 65 हजार 311 को पूरक की पात्रता मिली है. स्वाध्यायी में 57 हजार 676 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 30 हजार 745 को पूरक आई है. परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग साढ़े सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

सम्यक जैन को दसवीं की परीक्षा में भी 95 दश्‍मलव 4 प्रतिशत अंक मिले थे. वे जेईई की प्रारंभिक परीक्षा में भी कामयाबी हासिल कर एडवांस के लिए पात्रता हासिल कर चुके हैं. पढ़ाई के अलावा उन्हें गाने सुनने और फिल्म देखने का भी शौक है. उनका लक्ष्य किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल करना है. सम्यक के पिता संतोष जैन कपड़ा व्यापारी हैं. उन्होंने अपने स्कूल और शिक्षकों के साथ परिजनों के योगदान और मार्गदर्शन को सफलता में महत्वपूर्ण बताया. अपनी उम्र के बच्चों के लिए सम्यक का यही संदेश था कि वे असफलता से हार न मानें और निराश न हों. नए सिरे से मेहनत करें एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी.

कला में शहडोल के अंकित वर्मा, वाणिज्य में भोपाल के चिरायु विजयवर्गीय, कृषि में शिवपुरी के पद्युम्न सिंह, ललित कला गृह विज्ञान में मुरैना की गौरी शर्मा और जीव विज्ञान समूह में मुरैना के अर्पित अग्रवाल प्रथम रहे हैं. गणित की प्रावीण्य सूची में आशुतोष सिंगौर ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्‍त किया है. आशुतोष को 487 अंक मिले हैं. वहीं तीसरे क्रम पर शुभि जैन और भारत जदवानी रहे हैं. दोनों को 97-97 फीसदी अंक मिले हैं. चौथे क्रम पर 96.80 अंकों के साथ दो विद्यार्थी रहे हैं. चिरायु विजयवर्गीय और विवेक कुमार पटेल ने प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान पाया है. पांचवें क्रम पर तीन विद्यार्थी रहे हैं. रोहिणी लिटोरिया, सोनाली मिश्रा और कंचन प्रजापति को 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में पांचवां स्थान मिला है. टॉप-10 स्टूडेंट्स में मध्य प्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर का कोई भी स्टूडेंट नहीं है.

ROLL NO NAME SCH CODE TOTAL PERCENTAGE
267426131 SAMYAK JAIN 742005 488 97.6
267426159 ASHUTOSH SINGOUR 742005 48797.4
262227482 SHUBHI JAIN 222007 485 97
267236781 BHARAT JADWANI 722017 485 97
266334228 CHIRAYU VIJAYWARGIYA 632337 484 96.8
263327037 VIVEK KUMAR PATEL 332071 484 96.8
261435786 ROHINI LITORIYA 141021 482 96.4
262235422 SONALI MISHRA 221047 482 96.4
266328134 KANCHAN PRAJAPATI 632111 482 96.4
263228368 ANURAG SINGH 322071 481 96.2

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus