Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 May 2016

एक ओवर में छह छक्के का कारनामा

एक ओवर में छह छक्के

नई दिल्ली: क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का करिश्मा फिर से देखने को मिला. दो बैट्समेन दीपक खत्री और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने क्रिकेट के मैदान पर एक ओवर में छह छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. दिल्ली के दीपक खत्री ने स्थानीय क्लब टूर्नामेंट में शुक्रवार को यह कारनामा कर दिखाया. न्यूज़ीलैंड के 19 साल के ग्लेन फिलिप्स ने मेरीलीबोन क्रिकेट क्लब की आेर से खेलते हुए नोरफोल्क क्लब के खिलाफ छह बॉल्स में छह छक्के जड़े. 21 वर्षीय दीपक ने 41वें रघुवीर सिह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्या जैन एकेडमी की तरफ से आरपी एकेडमी के खिलाफ यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की. दीपक ने स्पिनर मिलिंद टंडन के ओवर में छह छक्के लगाए. यह खेल माडर्न स्कूल बाराखंबा रोड मैदान पर खेले जा रहा है.

खत्री ने 109 गेंदों पर 13 चौकों और 20 छक्कों की मदद से 214 रन ठोके. खत्री ने पारी के 22वें ओवर में चाइनामैन गेंदबाज मिलिंद टंडन की गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ दिए. खत्री ने सुल्तान अंसारी के साथ 76 रन और लक्ष्य थरेजा के साथ 111 रन की साझेदारी की. लक्ष्य थरेजा ने 36 और अमित बेरु ने 23 रन बनाए. प्रवीण थापर ने 62 रन पर तीन विकेट लिए दीपक खत्री को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

इस टूर्नामेंट में विद्या जैन अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 341 रन का विशाल स्कोर बनाया. विद्या जैन एकेडमी के जवाब में आरपी एकेडमी 9 विकेट पर 299 रन ही बना पाई. दीपक की टीम ने यह मैच 42 रनों से जीता.

यदि प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात की जाए तो सर गैरी सोबर्स ने सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के लगाने का करिश्मा किया था, इसके बाद रणजी ट्रॉफी मैच में रवि शास्त्री ने तिलकराज की गेंद पर यह जादुई प्रदर्शन किया था. वही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यदि एक ओवर में छह छक्के लगाने के ‍करिश्मे की बात की जाए तो सिर्फ दो बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर पाए है. द. अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2007 के वन-डे विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे जबकि भारत के युवराज सिंह ने 2007 के पहले टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus