Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

1 May 2016

प्रधानमंत्री ने शुरू की उज्जवला योजना, ई-रिक्शा, ई-बोट

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन

वाराणसी/बलिया: पीएम मोदी ने आज रविवार को मजदूर दिवस पर गंगा मैया को नमन कर ई-वोट की शुरुआत की. वाराणसी में पीएम मोदी ने डीएलडब्ल्यू मैदान में अपने हाथो 16 रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा बांटे. कुल 1000 ई-रिक्शा चालको को रिक्शा वितरित किए गए. पीएम ने बोट की सवारी कर ई-बोट की क्षमता का निरीक्षण किया. इसी के साथ अस्सी घाट पर चलने वाले डीजल रिक्शा को ई-बोट में बदला गया. वहीं पीएम ने उत्तर प्रदेश के बलिया में 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से मंच पर एलपीजी गैस सिलेंडर देकर उज्ज्वला योजना की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य देशभर में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले करीब 5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है. मोदी ने 'लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड' का नारा लगाया, बोले- मैं देश का मजदूर नंबर-1.

प्रधानमंत्री ई-बोट

प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह सातवां दौरा है. हर हर महादेव के उदघोष के साथ लोगो ने पीएम का अस्सी घाट पर स्वागत किया. पीएम ने वाराणसी के ज्ञानप्रवाह संग्रहालय का दौरा भीकिया. पीएम पहले बलिया फिर वाराणसी पहुंचे.

प्रधानमंत्री ई-रिक्शा

ई-बोट के चार्ज हो जाने पर इसमें 8 से 10 सवारी को बैठाकर 10 घंटे तक गंगा की सैर करा सकते हैं. इस बोट से धुआं और आवाज नहीं आता, जो गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाएगा. बोट के ऊपर सोलर पैनल लगवाए हैं जिससे बोट चार्ज भी हो जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा, 'काशी का विकास करने का मेरा सपना है, कहते तो हो लेकिन करते नहीं हो, पक्का करोगे, मेरा काम, सफाई स्वच्छता. अब मेरा काशी गंदा नहीं रहना चाहिए. अगर हम एक बार फैसला कर लें कि काशी को गंदा नहीं होने देंगे तो काशी की शान बढ़ जाएगी. ये काम हम सबको करना है'.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus