News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 May 2016
नौलखी धाम में भागवत कथा संपन्न
गंजबासौदा: बेतवा तट स्थित नौलखी धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा, रामयज्ञ एवं रासलीला का मंगवार को समापन हुआ. बुधवार को आयोजन स्थल पर विशाल भंडारा एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन है. इस आयोजन में शामिल होने दूर-दूर से भक्तगण आए. यह आयोजन 25 मई से प्रारंभ हुआ था. कथा वाचन प्रसिद्घ संत मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज द्वारा किया गया. समापन अवसर पर आयोजन में सहयोग करने श्रद्धालुओं का मंच से सम्मान किया गया. जनप्रतिनिधियों ने रामयज्ञ में शामिल होकर आहुतियां भी दी. यज्ञाचार्य ने रामयज्ञ में पूर्णाहुति कराई. प्रसिद्घ कलाकारों द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जा रही रासलीला का भी समापन हुआ. प्रतिदिन हजारों श्रद्घालुओ ने आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लिया. बच्चो ने मेले का लुत्फ़ उठाया वही श्रद्धालुओं ने पवित्र वेतवा नदी में डुबकी लगाई. इस आयोंजन में उज्जैन सिंहस्थ समाप्ति से लौटे रहे संत-महात्मा भी शामिल हुए. इस छोटे कुंभ के समापन अवसर पर हजारों श्रद्घालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा और कथा का श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित किया.
श्रीमहंत राममनोहर दास को संत-महात्माओं की उपस्थिति में महंत की उपाधि देकर गादी पर विराजमान कराया गया. जिसके बाद अखाड़े के प्रमुख गंगादास महाराज, अयोध्या के महंत रामानंद महाराज सहित अन्य साधु-संतों की उपस्थिति में उन्हें चादर उड़ाई गई. मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज ने संत, महंत और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नौलखी आश्रम के संस्थापक सिद्घ संत बाबा जगन्नाथदास जी के जीवन और उनकी तपोस्थली पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया.
करीब 80 वर्ष पूर्व संत जगन्नाथ दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए तुलसी विवाह के बाद इस आयोजन को अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है.
इस आयोजन में श्रद्धालुओं सहित जिला प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, कलेक्टर एमबी ओझा, एसपी धर्मेन्द्र चौधरी वर्तमान विधायक निशंक जैन, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, पूर्व राजस्व मंत्री , प्रशासनिक अधिकारी शरीक हुए. कथावाचक संत राजेन्द्र दास जी महाराज ने इस विशाल आयोजन में सहयोग करने वाले पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, चिकित्सकाकर्मियों, नपाकर्मियों, श्रद्घालुओं का सम्मान किया. स्व.सदाशिव नारायण राव पिंगले संस्थान द्वारा पर संत-महात्माओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.