News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 May 2016
श्रीलंका के राष्ट्रपति साँची आए
साँची: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना एक दिवसीय दौरे पर भारत आए. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ शनिवार को साँची स्तूपों का भ्रमण किया. राष्ट्रपति ने धम्म पथिक अनागरिक धर्मपाल की मूर्ति का अनावरण किया. चेत्यगिरि पहुँचकर बुद्ध के शिष्य सारिपुत्र एवं महामोदग्लायन की पवित्र अस्थियों के दर्शन किये.
महाबोधि सोसायटी परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा की सम्राट अशोक के जमाने से भारत और श्रीलंका का जो भाई-भाई का रिश्ता है वो कायम रहेगा. दोनों देशों के बीच दोस्ती और मधुर होगी. मैत्री के नए आयाम जोड़े जाएगे. श्रीलंका के विकास में भारत सहयोग करें. साँची में बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि साँची से मुझे जब-जब निमंत्रण आएगा में जरूर आऊंगा. बौद्ध तीर्थ स्थल साँची आने पर वे स्वयं को धन्य मानते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की भारत में साँची के पास बौद्ध यूनिवर्सिटी बन रही है हम इसके काम में रफ़्तार लाएंगे. श्रीलंका में सीता माता के मंदिर में श्रीलंका से हमें सहयोग मिल रहा है. जिस स्थान पर सीताजी ने अग्नि-परीक्षा दी थी, उस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. बौद्ध यूनिवर्सिटी के पास एक मैत्री पार्क भी सरकार तैयार करवाएगी जो राष्ट्रपति मैत्रिपाल जी के यहाँ आगमन् की याद में बनेगा.
समारोह में वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, श्रीलंका संसद के स्पीकर करुणारत्न जयसूर्या, महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार सुदामा, भारत और श्रीलंका के उच्चायुक्त तथा राष्ट्रपति के साथ आए प्रतिनिधि-मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित थे.
आमतौर पर प्रत्येक वर्ष सांची में लगने वाले मेले के दौरान ही अस्थि कलश के दर्शन और विशेष पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना के आगमन पर चैत्यागिरी मंदिर ने भगवान बुद्ध के शिष्यों महामोग्लयान और सारिपुत्र की पवित्र अस्थियों का दर्शन और पूजन किया गया.
हैलीपैड से राष्ट्रपति के साथ 40 वाहनों का काफिला मौजूद रहा. इस काफिले में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी शामिल रहे. श्रीलंका के राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं आईजी ने संभाल रखी थी. इसके अलावा सांची में 700 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था.
शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित उमाशंकर गुप्ता, राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, भाजपा महासचिव राम माधव, मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने राष्ट्रपति को विमान-तल पर विदाई दी.