Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

2 May 2016

मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' आयोजित

मेडिकल नीट परीक्षा आयोजित

नई दिल्ली: मेडिकल में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा 'नीट' रविवार को आयोजित हुई. देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की सभी सीटों पर दाखिला अब एनईईटी परीक्षा के जरिए ही होगा. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कालेजो में दाखिले के लिए प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा का आदेश दिया था. प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण 24 जुलाई को होना है जिसमें ढाई लाख छात्र हिस्सा लेंगे. दोनों चरणों के परीक्षा परिणाम 17 अगस्त को सुनाए जाएंगे. परीक्षा में सम्मिलित होने 6.67 लाख छात्रों ने पंजीकण कराया था. परीक्षा में छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देशभर में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था. सीबीएसई द्वारा आयोजित इस परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. अब मेडिकल में दाखिला के लिए समान प्रवेश परीक्षा होंगी. अभी तक एआईपीएमटी के जरिए केवल निजी और राज्य मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों पर दाखिला होता था. अब मैनेजमेंट कोटा के तहत रिक्त पड़ी सीटों पर राज्य सरकारों द्वारा दाखिला दिया जाएंगे.

मेडिकल की संयुक्त परीक्षा आयोजित कराने के मामले में कई राज्यों एवं निजी मेडिकल कॉलेजों की याचिका पर कल मंगलवार को सुनवाई होंगी. अदालत ने मध्य प्रदेश कानून के उन प्रावधानों को बरकरार रखा है जिसमें निजी मेडिकल कॉलेजों में सरकार के पास प्रबंधन की सीटों में 50 प्रतिशत शेयर है.

परीक्षा केन्द्रों पर मेटल डिक्टेकर और जैमर्स का इस्तेमाल किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनुचित साधनों का उपयोग नहीं हो.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus