News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 May 2016
यूपीएससी 2015 टॉपर बनी टीना
भोपाल: संघ लोकसेवा आयोग(यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया. जिसमें पहले नंबर दिल्ली की लड़की टीना रही. 22 वर्षीय टीना के बाद, दूसरे नंबर पर कश्मीर के आमिर रहे. टीना दाबी का रोल नंबर- 0256747 है. दूसरे नंबर पर रहे आमिर उल शफी खान का रोल नंबर- 0058239) है. तीसरे स्थान पर जसमीत सिंह संधू(रोल नंबर- 0010512) है. फाइनल मैरिट लिस्ट दिसंबर 2015 में हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2016 में हुए इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है. 22 साल की आईएएस टॉपर टीना हरियाणा राज्य में काम करना चाहती हैं. उन्होंने यूपीएससी की सिलेक्शन प्रॉसेस के दौरान कैडर प्रेफरेंस के लिए हरियाणा को चुना. टीना ने पहली कोशिश में यह कामयाबी हासिल की है जबकि अतहर और जसमीत ने दूसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है.
छतरपुर के आशीष तिवारी ने देश में छठा और मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग से सबसे ज्यादा सिलेक्शन हुए. इंदौर के अंशुल को 18वीं रैंक, नमन उपाध्याय, हरदा 106, रतलाम के 25 वर्षीय रजत सकलेचा ने 141वीं रैंक, निवेदिता नायडू, भोपाल 159, प्रतीक्षा झरखड़िया भोपाल 204, वेदांत कंवर, भोपाल 303, रिचा सक्सेना, भोपाल 484, अंकित खंडेलवाल, ग्वालियर 192, श्रीलेखा क्ष्रोत्रिय, ग्वालियर 307, उत्कर्ष मिश्रा, ग्वालियर 553, प्रभा माहोर, ग्वालियर 759, राहुल गुप्ता, शिवपुरी 306, आदित्य बाजपेई, जबलपुर 330 सफल हुए.
परीक्षा परीणाम में पास हुए परीक्षार्थियों में से 1078 को आईएएस के तौर पर नियुक्ति किया जाएगा. इनकी नियुक्ति भारतीय विदेश सेवा(आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' में की जाएंगी. जनरल कैटेगरी के 499 उम्मीदवारों, ओबीसी कैटेगरी के 314 उम्मीदवारों, एससी कैटेगरी के 76 उम्मीदवारों और एसटी कैटेगरी के 89 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.
22 वर्षीय टापर टीना दिल्ली ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की है. वह डीयू के 2011-2012 के सेशन की पॉलिटिकल साइंस की टॉपर भी रही हैं. टीना डाबी पहले ही प्रयास में अव्वल आने वाली सबसे कम उम्र की लड़की हैं. टीना की मां हिमाली भारतीय इंजीनियरिंग सेवा(आईईएस) की अधिकारी थीं और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. टीना के पिता जसवंत बीएसएनएल में आईईएस अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिन है. टीना का परिवार मूलत: जयपुर से है, लेकिन टीना का जन्म भोपाल में हुआ है.
सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली टीना डाबी ने कहा कि वह हरियाणा में लिंगानुपात को बेहतर बनाने और महिला सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैं. वहां लड़के और लड़कियों का अनुपात काफी कम है, इसलिए मैं वहां महिला सशक्तीकरण के लिए अपना योगदान देना चाहती हूं. कहा कि मेरी मां मेरी आदर्श है. वह चाहती थी कि मैं राजनीतिक शास्त्र की पढ़ाई करूं. मैंने इसका चुनाव किया और परीक्षा पास की. यह मेरा मुख्य विषय था.